नोनिया समाज के मेधावी विद्यार्थियों और कर्मचारियों / अधिकारियों का सम्मान समारोह पटना में सम्पन्न
पटना(बिहार)आईएमए सभागार में बिहार राज्य नोनिया समुदाय मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह आयोजित हुआ। इसमें नोनिया बिंद बेलदार समाज के मेधावी छात्रों, नवनियुक्त और पदोन्नत सरकारी कर्मचारियों व सेवानिवृत्त अधिकारियों को सम्मानित किया गया।

मेधावी छात्रों को मेमेंटो, मेडल, स्कूल बैग, कॉपी, कलम और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। पदोन्नत और सेवानिवृत्त अधिकारियों को मेमेंटो, शॉल और बुके भेंट किए गए।
समारोह का उद्घाटन साहित्यकार डॉ. रामधारी सिंह दिवाकर ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि आईपीएस राजेश कुमार, एसपी आर्थिक अपराध शाखा पटना थे। अति विशिष्ट अतिथि एसपी वायरलैस पटना कैलाश प्रसाद रहे। अध्यक्षता सेवानिवृत्त आईएएस लक्ष्मी प्रसाद चौहान ने की।
कार्यक्रम संयोजक लवणकार कृष्ण कुमार भारती ने शिक्षा को समाज के विकास का सबसे बड़ा हथियार बताया। उन्होंने कहा कि गरीबी से निकलने का एकमात्र उपाय शिक्षा है। उद्घाटनकर्ता डॉ. दिवाकर ने संघर्ष को सफलता की कुंजी बताया। अध्यक्ष ने कहा कि समाज को आगे बढ़ाने के लिए बच्चों को अच्छी शिक्षा देनी होगी।
समारोह में जितेंद्र कुमार प्रसाद, डॉ. शंभू कुमार, डॉ. सुभाष सिंह, रामानंद महतो, अभय कुमार, संजय कुमार, इंजीनियर दशरथ कुमार, गोपाल चौहान, ललन महतो, रामेश्वर प्रसाद, सुंदर महतो और सत्येंद्र कुमार सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।