Homeदेशबिहारमौसम

सीवान होकर जानेवाली तीन एक्सप्रेस ट्रेन ठंड और कोहरे के कारण रद्द

सीवान(बिहार )ठंड और बढ़ते कोहरे को देखते हुए विभाग ने निर्णय लिया है।जिसमे एक जोड़ी ट्रेन के दिन में बदलाव किया गया है।ठंड का मौसम आते ही बिहार के मैदानी भागों में घना कोहरा देखने को मिल रहा है। घने कोहरे और खराब मौसम के कारण रेलवे प्रशासन के द्वारा सीवान रेलवे स्टेशन से होकर जाने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। साथ ही साथ कई ट्रेनों को प्रतिदिन के बदले साप्ताहिक शेड्यूल कर दिया गया है।जिसमे सीतामढ़ी से आनंद विहार तक जाने वाली सीतामढ़ी-आनंद विहार लिच्छवी एक्सप्रेस 14005 और 14006 अप और डाउन 29 फरवरी तक निरस्त किया जा चुका है। जयनगर से अमृतसर तक जाने वाली शहीद एक्सप्रेस 14673 और 14674 अप और डाउन ट्रेन 5 दिसंबर से लेकर 29 फरवरी तक अपने रास्ते रहेगी।

ये रहा ट्रेन का टाइम टेबल

कामाख्या-आनंद विहार एक्सप्रेस, कामाख्या से लेकर आनंद विहार तक की जाने वाली 15621 और 15622 अप और डाउन दोनों 3 दिसंबर से लेकर 2 मार्च तक निरस्त रहेगी। पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस ट्रेन जो सीवान रेलवे स्टेशन से होकर जाती है। 4 दिसंबर से 28 फरवरी तक प्रत्येक सोमवार मंगलवार और बुधवार को निरस्त रहेगी।

न्यू जलपाईगुड़ी से नई दिल्ली को जाने वाली 12523 ट्रेन 5 दिसंबर से 27 फरवरी तक प्रत्येक मंगलवार को रद्द रहेगी और नई दिल्ली से न्यू जलपाईगुड़ी जाने वाली 12524, 6 दिसंबर से 28 फरवरी तक प्रत्येक बुधवार को निरस्त रहेगी।उक्त जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क पदाधिकारी अशोक कुमार ने दि