एनडीआरएफ के जवानो ने गांवों को सैनिटाइज करने की ली ज़िम्मेदारी
बसंतपुर (सीवान) प्रखंड के बरवां कला में छुट्टी में अपने पैतृक गांव आये एनडीआरएफ के बिहाटा में सिपाही /जीडी के पद पर तैनात चंदन प्रसाद ने प्रखंड के कई गांवों को सैनिटाइज करने का ज़िम्मेदारी ली है। देश की सेवा के साथ घर पहुंचते पर सामाज सेवा करने का विचार उन्होंने संस्थान के सचिव बालेश्वर राय व संस्थान के सदस्यों को बातचीत के दौरान साझा किया। बातचीत करने के उपरांत गांव के युवाओं की टीम के साथ मिलकर सोडियम हाइपोक्लोराइट व ब्लीचिंग पाउडर का घोल तैयार कर आटोमैटिक व मैनुअल स्प्रेयर मशीन से प्रखंड के बरवां कला गांव में हरिजन टोला , यादव टोला, कोईरी टोला, बरवां खुर्द में सैनिटाइजेशन का कार्य किया गया।
संस्थान द्वारा छिड़काव करने वाले युवाओं के लिए ग्लब्स मास्क व पुरे शरीर के लिए पीपीइ किट उपलब्ध कराया गया था। संस्थान के अध्यक्ष चन्दन प्रसाद व सचिव बालेश्वर राय ने बताया की सिवान को ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष रामायण चौधरी द्वारा संस्थान व छिड़काव के लिए सहयोग राशि दिया गया है। साथ ही सैनिटाइज का काम बसंतपुर पंचायत व कुमकुमपुर के सभी गांवों में किया जायेगा। सैनिटाइज के कार्य में अध्यक्ष चन्दन प्रसाद, विजय कुमार, खुशमहमद, चांदी लाल प्रसाद, लगे हुए है मौके पर संस्थान के अध्यक्ष बालेश्वर राय, मानिक प्रसाद उपस्थित थे।