Home

विश्व विद्यालय के मुख्य द्वार को दिया जाएगा नया कलेवर

छपरा(सारण)जय प्रकाश विश्व विद्यालय के मुख्य द्वार को नए कलेवर में किया जा रहा है। यह सब नए कुलपति प्रो फारुक अली व कुलसचिव श्री कृष्णा के प्रयास से संभव हो रहा है। विदित हो कि आचार संहिता समाप्त होने के बाद से लगातार प्रत्येक दिन विश्व विद्यालय में कार्य चल रहा है। सोशल साइंस ब्लाक में लगभग विभागों के अनेको तैयारियां पूरी होने वाली है। मंच को तैयार किया जा रहा है। विश्व विद्यालय में जो जंगल झाड़ हो गया उसको कुलपति महोदय प्रो फारुक अली ने आते ही साफ करवा दिया था। कार्यों का निरीक्षण प्रतिदिन होता है।बुधवार कुलसचिव श्री कृष्णा जी स्वयं जाकर सभी कार्यों की देखरेख किए। समय समय पर सीसीडीसी, डीएस डब्ल्यू और एस्टेट ऑफिसर भी कार्यों का निरीक्षण करते रहते हैं। माननीय कुलपति महोदय प्रो फारुक अली को प्रति दिन के कार्यों से अवगत कराया जाता है।