Homeक्राईमदेशबिहार

प्रेमिका से मिलने गए युवक को घर में बंधक बना हुई पिटाई,युवक की मौत

भगवानपुर हाट(सीवान)थाना क्षेत्र के कौड़ियां टोले लिलही के युवक को बगल के घरवाले ने बंधक बना पिटाई कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस बंधक से मुक्त करा गंभीर रूप से घायल अवस्था में लाकर सीएचसी में भर्ती कराया।जहा गंभीर स्थिति देख सदर अस्पताल रेफर कर दिया।जहा युवक ने दम तोड़ दिया।घटना सोमवार के सुबह करीब चार बजे की बताई जा रही है।मृत युवक कौड़ियां टोले लिलही निवासी मुनिलाल महतो का 20वर्षीय पुत्र रोहित कुमार बताया जाता है।मौत की सूचना मिलने मृतक के परिजन थाना एवं अस्पताल पहुंच बवाल काटा।घटना के संबंध में थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया की कौड़ियां टोले लिलही निवासी हंशनाथ महतो ने 100 नंबर पर डायल कर पुलिस को सूचना दी की उसके घर में एक व्यक्ति घुस गया है।

मृत युवक रोहित

जिसकी पिटाई करने से घायल हो गया है।सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और युवक को घायल अवस्था में अस्पताल लाई।थानाध्यक्ष ने बताया की मामला प्रेम प्रसंग का है।उन्होंने बताया की राहुल कुमार हंशनाथ महतो के घर में गलत नीयत से घुसा था।जिसे लड़की के घर वालो ने पकड़ लिया और रस्सी से बांध कर उसकी ईट से कुच कुच कर पिटाई कर दी।जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।उन्होंने बताया की घायलावस्था में रोहित को बंधनमुक्त कराकर सीएचसी में भर्ती कराया गया।जहा चिकित्सकों ने उसे छोड़ दिया।जिसे पुलिस अभिरक्षा में थाना लाया गया।थाना लाने के बाद घायल रोहित की एक बार फिर तबियत बिगरने लगी।जिसे देख पुलिस ने अस्पताल में दोबारा भर्ती कराया। जहा चिकित्सकों ने घायल युवक का स्थिति गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया।जहा उसने दम तोड़ दिया।

रोते युवक के नाना

मृतक की मां ने आवेदन दे भूमि विवाद में पुत्र की हत्या का लगाया आरोप


मृतक की माता दुर्गावती देवी ने थाने में आवेदन देकर गांव के ही हंषनाथ महतो,मेघनाथ महतो तथा नीतीश कुमार पर दो दिन पूर्व भूमि विवाद में हुई झगड़ा को लेकर धमकी दी थी की तुम्हारे बेटे का हत्या कर दूंगा।इसी भावना से सोए हालत में उठाकर लेकर घर गए और रस्सी से बांधकर पीट पीट कर हत्या कर दिया।

पुलिस ने दो आरोपित को किया गिरफ्तार

कौड़ियां टोले लिलही के युवक रोहित के मौत के मामले में आरोपित दो लोगों को पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए हिरासत में ले लिया है।थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया की आरोपित हंशनाथ महतो और मेघनाथ महतो को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।