Homeक्राईमदेशबिहार

शव को एनएच पर रख किया जाम,एसडीपीओ के आश्वासन पर दो घंटे बाद खुला सड़क

आक्रोशित ग्रामीण और पुलिस के बीच झड़प में दो पुलिसकर्मी घायल

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रेमिका से मिलने गए युवक के हत्या के मामले में अक्रोशित परिजनों पोस्टमार्टम कर शव पहुंचने पर शव को बीच सड़क पर रख कर एनएच 227 ए को कौड़ियां में जाम कर दिया।जिसके कारण दो घंटे तक एनएच पर दोनो तरफ जाम लग गया।जिससे पटना से सीवान और सीवान से पटना जाने वाले यात्रियों को परेशान दिखे।सड़क जाम किए अक्रोशित परिजनों ने पुलिस पर युवक को मारपीट करने तथा समय से इलाज नहीं कराने का आरोप लगा रहे थे।और वरीय अधिकारी को बुलाने की मांग कर रहे थे।

घायल एसआई रवि कुमार और एएसआई शैलेश कुमार

तथा थानाध्यक्ष के विरुद्ध करवाई की मांग कर रहे थे।इसी बीच पुलिस और अक्रोशित ग्रामीणों के बीच झड़प हो गई।जिसे नियंत्रण करने के लिए पुलिस बल का प्रयोग किया।जिसके जवाब में ग्रामीणों तरफ से भी लाठी डंडे से हमला किया गया।जिसमे एसआई रवि कुमार और एएसआई शैलेश कुमार घायल हो गए।जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसंतपुर में कराया गया।

इसकी सूचना मिलने पर एसडीपीओ महाराजगंज पोल्सत कुमार ,पुलिस इंस्पेक्टर महाराजगंज रामबलेश्वर राय ने मौके पर पहुंच परिजनों से बातचीत कर करवाई का आश्वासन देते जाम को हटवाया तथा शव को दाह संस्कार के लिए घर भेजवाया।

दाह संस्कार के लिए मुखिया राजकुमारी के तरफ से कबीर अंतेष्टि का तीन हजार रुपया नगद पीड़ित परिवार को दिया गया।इस मौके पर बसंतपुर थानाध्यक्ष,महाराजगंज,लकड़ी नवीगंज,गोरेयाकोठी,बड़हरिया सहित अन्य थाना के पुलिस उपस्थित थे।मामले को शांत करने में उपप्रमुख श्यामकिशोर सिंह उर्फ मुन्ना सिंह,पूर्व मुखिया संदेश महतो,मूरत माझी,पूर्व मुखिया गजेंद्र सिंह सहित अन्य लोग शामिल थे।