Homeदेशबिहारराजनीति

दीपावली और छठ जैसे महत्वपूर्ण पर्व में बिजली कट नहीं हाेगी:ऊर्जा मंत्री

पटना: प्रदेश के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए कहा है कि दीपावली और छठ जैसे महत्वपूर्ण पर्व में बिजली कट नहीं हाेगी। इस तरह की कोई समस्या नहीं हो, इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है और इसे लेकर पूरी तैयारी कर ली गयी है।उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा है कि भाजपा के लोगों का काम अनर्गल बयानबाजी करना और बेवजह की राय देना है।राज्य सरकार ने अतिपिछड़ा आयोग गठित कर दिया है।बिहार में सभी संवैधानिक संस्थाएं आपसी सहयोग के साथ काम करती रही हैं।मंत्री बिजेंद्र यादव ने उक्त बाते जन सुनवाई के बाद मीडिया से बातचीत में कहीं। इसका आयोजन जदयू प्रदेश मुख्यालय में किया गया था।इस दौरान समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी और परिवहन मंत्री शीला मंडल मौजूद रहीं।सभी मंत्रियों ने फरियादियों की समस्याओं का समाधान किया।

विपक्ष का काम ही घेरने का होता है- ऊर्जा मंत्री
प्रदेश के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव ने कहा कि हमलोगों का वादा है कि आरक्षण के साथ नगर निकाय का चुनाव करवायेंगे और हम अपना वादा निभायेंगे।पिछले दिन पड़े छापे से संबंधित एक अन्य सवाल के जवाब में श्री यादव ने कहा कि हमारे आप मीडिया से भी अच्छे संबंध हैं तो मेरे यहां पड़े छापे से आपका क्या संबंध होगा।सामाजिक जीवन में बहुत से लोगों से संबंध होता रहता है, पर सबका अपना-अपना काम है। विपक्ष का काम ही घेरने का होता है, वो अपना और हम अपना काम कर रहे हैं।