फाइनेंस कर्मी से लूट के तीन आरोपी गिरफ्तार
सुपौल:जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र में फाइनेंस कंपनी के कर्मी से हथियार दिखाकर 5 लाख 780 रुपए लूटने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल, घटना के समय पहने गए कपड़े, हेलमेट और तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में चर्चा है। लूट की यह घटना हाल ही में हुई थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों की पहचान कर उन्हें पकड़ा। पूछताछ में आरोपियों ने जुर्म कबूल किया। पुलिस अब इनके आपराधिक रिकॉर्ड की जांच कर रही है….
पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में चर्चा है। लूट की यह घटना हाल ही में हुई थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों की पहचान कर उन्हें पकड़ा