Homeदेशविश्वविद्यालयहरियाणाहरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय

हरियाणा केंद्रीय विश्विद्यालय में कार्यशाला का हुआ आयोजन

विद्यार्थियों को सिखाया गया साक्षात्कार कौशल व रिज्यूमे निर्माण के गुण


हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ विद्यार्थियों को अध्ययन व शोध के साथ-साथ करियर निर्माण हेतु आवश्यक विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण भी प्रदान कर रहा है। विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के माध्यम से इन्हीं प्रयासों की श्रृंखला में साक्षात्कार कौशल व रिज्यूम निर्माण पर केंद्रित कार्यशाला का आयोजन किया गया। आयोजन में इंडस बिजनेस एकेडमी, बैंगलुरु की निदेशक प्रो. अनिथा रामचंद्र उपस्थित रहीं। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने इस तरह के आयोजनों को विद्यार्थियों के लिए उपयोगी बताया और कहा कि अवश्य ही इसके माध्यम से विद्यार्थी बदलते समय के अनुरूप आवश्यक कौशल से अवगत होंगे।ऑनलाइन माध्यम से विश्वविद्यालय में आयोजित इस कार्यशाला में विशेषज्ञ प्रो. अनिथा रामचंद्र ने प्रतिभागियों को रिज्यूमे निर्माण और इससे संबंधित विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि किस तरह से विद्यार्थी मौजूदा इंडस्ट्री की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए खुद को तैयार कर सकते हैं। ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के निदेशक प्रो. आकाश सक्सेना ने बताया कि आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों को कार्यक्षेत्र के विभिन्न बदलावों को समझते हुए खुद को तैयार करने का अवसर प्रदान करना था। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार के निर्देशन व मार्गदर्शन में आयोजित यह कार्यशाला अवश्य ही रोजगार के लिए प्रयासरत विद्यार्थियों हेतु मददगार साबित होगी।