Homeदेशधर्मबिहार

महाराजगंज में छठ पूजा को ले शांति समिति की बैठक संपन्न

महाराजगंज(सीवान)लोक आस्था के महा पर्व छठ पूजा को लेकर बुधवार को महाराजगंज अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में शांति समिति के सदस्यो के अलावे गणमान्य लोग शामिल हुए। बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम संजय कुमार ने कहा कि आस्था के इस महा पर्व को उल्लास पूर्ण वातावरण और भाईचारा के साथ मनाएं। उन्होंने अधीनस्थ कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि छठवर्तियो किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसका ध्यान रखे। बैठक में उपस्थित शांति समिति के सदस्य और लोगों से पूजा के दौरान होने वाली कई समस्याओं से पदाधिकारी को अवगत कराया।

सदस्यो ने शहर के सड़क की साफ सफाई, लाइटिंग,अग्निशमन सुरक्षा पर विशेष चर्चा की।सदस्यों ने छठ पूजा को लेकर शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रशासनिक व्यवस्था के लिए ध्यान आकृष्ट कराया। एसडीएम श्री कुमार ने घर से छठ घाट तक व्रतियों को सुरक्षा की जिम्मेवारी थानाध्यक्ष को तथा बीडीओ और सीओ को सभी घाटों का भ्रमण करते रहने का निर्देश दिया। शहर की साफ सफाई और लाइटिंग की व्यवस्था नगर पंचायत को दिया गया। बैठक में एसडीओ संजय कुमार के आलावे, बीडीओ डॉ रविरंजन, सीओ रविंद्र राम, ईओ हरिश्चंद्र आदि मौजूद थे।