Homeदेशबिहार

शराब के साथ महिला सहित तीन धंधेबाज गिरफ्तार

महाराजगंज(सीवान)थाना पुलिस ने बुधवार रात अलग अलग जगहों पर छापेमारी कर एक महिला और दो शराब के धंधेबाज को गिरफ्तार किया है साथ ही पुलिस ने 20 लीटर देशी शराब बरामद किया है। पुलिस ने मौके से एक महिला धंधेबाज को गिरफ्तार किया है।

थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के अकील टोला में छापेमारी कर प्रेम साह कि पत्नी गीता देवी और रामदयाल प्रसाद के पुत्र अशोक प्रसाद को 20 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है।

इधर थाना क्षेत्र के तक्कीपुर गांव में छापेमारी कर शराब मामले मे फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी दयाशंकर मांझी के पुत्र मोती मांझी बताया जाता है। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार महिला शराब तस्कर से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।