Homeझारखंडदेश

मारीकुट्टी व माझीखोला मौजा में टास्क फ़ोर्स के छापेमारी में तीन क्रेशर सील

साहिबगंज(झारखंड)जिलेके जिरवाबाडी ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत मारीकुट्टी व मांझीकोला मौजा में टास्क फोर्स के द्वारा छापेमारी अभियान चलाया गया। टास्क फोर्स का नेतृत्व सदर एसडीओ राहुल आनंद व जिला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार ने संयुक्त रूप से किया।जिसमे टास्क फोर्स की टीम सबसे पहले तमन्ना स्टोन वर्क्स पहुंची जहां पूर्व में दिए गए उपायुक्त के निर्देश पर कागजात दस्तावेजों की जांच पड़ताल की।इसके उपरांत टास्क फ़ोर्स की टीम ने श्याम स्टोन वर्क पहुंचकर कागजात को खंगाला।

वहीं श्याम स्टोनवर्क्स में टास्क फोर्स की टीम के द्वारा कागजात सही पाए गए। वहां से टीम निकलकर महाकाल स्टोन वर्क पहुंची जहां पर कागजात में गड़बड़ी होने के कारण उन्हें क्रेशर फिलहाल चलाने की अनुमति नहीं मिली। जिसके बाद छापेमारी की टीम ने वहां से निकल कर जेसीपीएल व एमसीपीएल प्लांट में पहुंची वहां से भी टीम द्वारा दस्तावेज की मांग की गई जिसमें तकरीबन सभी दस्तावेज पूरे पाए गए, साथ ही क्रेशर प्लांट के अंदर कई जगहों पर सीसीटीवी लगे हुए थे कसरत प्लांट के चारों ओर जरूरत की मात्रा में बाउंड्री की गई थी। जहां बाउंड्री के ठीक बगल में वृक्षारोपण भी किया गया साथ ही चारों तरफ घूमने वाले,पानी के फव्वारे लगाए गए थे।टास्क फ़ोर्स की टीम के अधिकारियों ने पाया कि प्लांट के अंदर एनजीटी द्वारा दिए गए सभी निर्देशों का लगभग पूर्ण रूप से पालन किया जा रहा था।वही बिना सीटीओ वह समूचे दस्तावेज के बिना तीन क्रेशर जिसमें शम्स तबरेज, मोहम्मद कलीम व वकील यादव के क्रशर प्लांट सील कर दिया गया है।
इधर खनन पदाधिकारी ने बताया कि पांच क्रेशर को जांच किया गया उपायुक्त की अध्यक्षता में सीटियों के अनुपालन नहीं करने को लेकर बंद किया गया था।इन लोगों ने अपना प्रतिवेदन फोटो के साथ समर्पित किया है|