Homeदेशबिहारराजनीति

जनता जागरूक हो जाए तो नल जल योजना सफल हो जायेगी:विधान परिषद विनोद जायसवाल

महाराजगंज(सीवान)अनुमंडल मुख्यालय स्थित उमाशकर प्रसाद उच्च विद्यालय में सोमवार को विद्यालय प्रबंध कार्यकारणी की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता एमएलसी विनोद जायसवाल ने किया। बैठक में विद्यालय के पठन-पाठन कार्य तथा विद्यालय के विकास पर चर्चा की गई। बैठक में प्रधानाध्यापक सहित भूमि दाता प्रमोद रंजन, अभय कुमार तथा विद्यालय के शिक्षक आदि शामिल थे।

इसके अतिरिक्त क्षेत्र भ्रमण के दौरान कसदेवरा तथा रिसौरा पंचायत के मुखिया,सरपंच तथा वार्ड सदस्यों के साथ पंचायत के विकास कार्यों की समीक्षा की गई।


एमएलसी विनोद जायसवाल शहर के दलदारी बाजार स्थित महाराजगंज विकास मंच के कार्यालय सह राजद के पूर्व प्रदेश सचिव अरविंद गुप्ता के निवास स्थान पर प्रेस से बातचीत करते हुए कहा कि बिहार की जनता जागरूक हो जाए तो मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना नल जल योजना सफल हो जायेगी। उन्होंने कहा कि पंचायत के प्रतिनिधियों के सम्मान में कोई कोर कसर नहीं छोडूंगा। प्रत्येक प्रखंड मुख्यालय में एक प्रतिनिधि कक्ष होगा जहां पंचायत प्रतिनिधि बैठक कर सके। पंचायत में नल से जल सही से जनता को नहीं मिलने की शिकायत मिल रही है। अधिकारी वार्ड के प्रतिनिधियों की बात नहीं सुनते है। इनकी आवाज मैं सरकार तक पहुंचाऊंगा। पंचायत की जनता जिस विश्वास के साथ अपनी प्रतिनिधि चुनती है उसे शत प्रतिशत कारगर कराने का प्रयास कराऊंगा। मौके पर राजद के बिहार प्रदेश सचिव अरविंद गुप्ता, प्रखंड राजद अध्यक्ष श्यामदेव राय, पूर्व जीप उपाध्यक्ष अजय मांझी, गुड्डू कुमार गुप्ता, त्रिपुरारी शरण, अजय कुमार सिंह,कांग्रेस नेता रमेश उपाध्याय, परशुराम सिंह,लालबाबू प्रसाद, राकेश कुमार गुप्ता, महामाया प्रसाद, शिवजी प्रसाद शास्त्री, आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे।