Homeदेशबिहारस्वास्थ्य

एडिप योजनान्तर्गत सहायक उपकरण का वितरण सांसद जनार्धन सिंह सिग्रवाल ने किया

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड मुख्यालय में गुरुवार को दिव्यांगजनों के बीच सहायक उपकरण के वितरण सांसद जनार्धन सिंग सिग्रवाल के हाथों किया गया। शिविर में एडिप योजनान्तर्गत भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय,दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के संयुक्त सचिव के निर्देश पर विशिष्ट शिविर का आयोजन किया गया। एलिम्को कम्पनी द्वारा महाराजगंज के सांसद की अनुशंसा पर इस शिविर का आयोजन किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा की उपस्कर वितरण दिव्यांग भाई बहनों को गति देने काम है।

उन्होंने बताया की शिविर में 21लाख रुपए के लागत से 382 दिव्यांग को दिया गया।जिसमे भगवानपुर हाट और महाराजगंज प्रखंड के दिव्यांग शामिल थे।उपस्कर में ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, बैशाखी, मैग्नेटिक स्टिक का वितरण किया गया।इस मौके पर बीडीओ डॉ.कुंदन,प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी मनोज कुमार प्रसाद,सांसद प्रतिनिधि अवधेश कुमार पांडेय,सुप्रिया जायसवाल,सुनील ठाकुर,बिरेंद्र सिंह,सुजीत पांडेय,दारा सिंह,त्रिलोकी प्रसाद सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।