Homeक्राईमदेशबिहार

मलमलिया में तीन की हत्या, नौ हिरासत में, थाना प्रभारी निलंबित

सिवान:भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मलमलिया बाजार में 4 जुलाई को धारदार हथियार से हमला कर तीन लोगों की हत्या कर दी गई। दो अन्य गंभीर रूप से घायल हुए। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। जांच शुरू की गई।

घटना की गंभीरता को देखते हुए महाराजगंज के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राकेश कुमार रंजन के नेतृत्व में विशेष अनुसंधान दल (SIT) का गठन किया गया। अब तक नौ आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अपराध से जुड़ी संपत्ति की जांच और जब्ती की कार्रवाई भी चल रही है।

घटना में लापरवाही बरतने के आरोप में भगवानपुर हाट के थानाध्यक्ष सुजित कुमार चौधरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। घटनास्थल और आसपास के इलाकों में शांति बनाए रखने के लिए दंडाधिकारी और पुलिस अधिकारी 24 घंटे तैनात किए गए हैं।

जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने दल-बल के साथ पूरे क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया। फिलहाल स्थिति सामान्य है। अब तक मिले साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।