Homeझारखंडदेश

सामर्थ्य वेलफेयर ट्रस्ट ने लोगों के बीच एंटीसेप्टिक साबुन, डिटॉल, कपड़े का बना मास्क एवं फिटकिरी बांटा गया

जमशेदपुर सोमवार को सामर्थ्य वेलफेयर ट्रस्ट ने कोरोना वायरस के खतरे की गंभीरता को देखते हुए सामाजिक जिम्मेदारी के तहत देश हित में सुबह – सवेरे जागरूकता अभियान चलाया, एवं लोगों के बीच एंटीसेप्टिक साबुन, डिटॉल, कपड़े का बना मास्क एवं फिटकिरी बांटा गया।
पंपलेट के माध्यम से क्या करें और क्या ना करें एवं अफवाहों से दूर रहने की सलाह दी गई है।


सामर्थ्य की अध्यक्ष पल्लवी दीप ने कहा स्वयं भी जागरूक रहे एवं दूसरों को भी सहयोग करें। खुद भी बचना है और दूसरों को भी बचाना है। कुछ लोग ज्यादा डर गए हैं और बहुत लोग इसे हल्के रूप में ले रहे हैं दोनों परिस्थितियों से एवं अफवाहों से दूर रहना है। पंपलेट बांटने का अभियान 31 मार्च तक हाॅकरो के माध्यम से घर-घर चलेगा