Homeदेशबिहार

बसंतपुर में ट्रक और बस की टक्कर, घटनास्थल पर ट्रक पलटा, दो लोग घायल,एक की स्थिति गंभीर

बसंतपुर(सीवान)थाना क्षेत्र के शहरकोला गांव के समीप सोमवार की अहले सुबह पटना से सीवान जा रही है एक बस में अनियंत्रित ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया। इस दुर्घटना में बस में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें एक व्यक्ति की स्थिति गंभीर बनी हुई है। घायलों की पहचान बसंतपुर थाना क्षेत्र के कन्हौली हुसेपुर गांव के रेहान अहमद के 20 वर्षीय पुत्री निक्की खातून के रूप में हुई है।

जबकि दूसरे घायल व्यक्ति बसंतपुर थाना क्षेत्र के मठिया गांव के मुनीलाल महतो के 50 वर्षीय पुत्र हरीनारायण महतो के रूप में हुई है।आसपास के लोगों द्वारा घायलों को बसंतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डाॅक्टर ने दोनों घायलों की प्राथमिक उपचार किया।वही घायल निक्की खातून की स्थिति गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए सीवान रेफर कर दिया। घटना सीवान-शीतलपुर स्टेट हाइवे -73 शहरकोला बाजार की समीप की है। घटना के संबंध में बताया गया हैं बस सीवान के तरफ से आ रही थी जैसे शहरकोला बाजार के समीप पहुँची इसी दौरान पीछे से आ रहा है एक अनियंत्रित ट्रक ने बस में जोरदार टक्कर मार दी। वहीं घटना के बाद ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। इधर दुर्घटना के बाद बस में मौजूद पैसेंजर के बीच अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। आस पड़ोस के सैकड़ों लोगों की घटनास्थल पर भीड़ एकत्रित हो गई। इसके बाद लोगों ने बस में सवार सभी लोगों को एक-एक कर बाहर निकाला। वही बस के पीछे ले हिस्से में बैठे दो लोगों को गंभीर चोटें आई है। वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही बसंतपुर पुलिस मौके पर पहुंच घटना का जायजा ली। सड़क के दोनों दिशा में वाहनों की लम्बी कतार लग गई थी। जिसे प्रशासन और स्थानीय लोगों की काफी मशक्कत के बाद वाहनों का आवागमन सुचारू ढंग से शुरू कराया गया।