यूपी बीएड एंट्रेंस परीक्ष का काउंटडाउन शुरू, 6 जुलाई को होगी परीक्षा
यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन शुरू
लखनऊ:उत्तर प्रदेश में संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 6 जुलाई को आयोजित की जाएगी। इसके लिए प्रदेश के सभी 75 ज़िलों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। जिससे परीक्षा देने के लिए परीक्षार्थियों को दूर न जाना पड़े। ज्ञात हो कि इस वर्ष रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली परीक्षा का आयोजनकर्ता है।
यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 18 अप्रैल से शुरुआत हो चुकी है।बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए 15 मई तक आवेदन कर सकते हैं।इसके बाद 16 मई से 20 मई तक लेट फीस के साथ आवेदन किया जा सकता है।जबकि 25 जून से एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकेगा।

यूपी जेईई बीएड 2022: ऐसे करें आवेदन
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट mjpru.ac.in पर सर्च करें।
स्टेप 2: अब स्क्रीन पर दिख रहे UP JEE Bed के लिंक पर जाएं।
स्टेप 3: स्क्रीन पर इंट्रेस एग्जाम का पेज खुल जाएगा, यहां नोटिफिकेशन भी मिल जाएगा।
स्टेप 4: आवेदन के लिंक पर जाएं और अपनी डिटेल्स दर्ज कर फर्म भरें।
स्टेप 5: आवेदन पूरा होने के बाद लॉगिन करें और सब्मिट कर दें।

जानकारी के लिए बता दें कि इस वर्ष से बीएड कोर्स की फीस में 30 फीसदी की कटौती की गई है। इसके अलावा, इस साल डबल फीस पेमेंट की समस्या को दूर करते हुए यूनिवर्सिटी के सर्वर पर ऐसे सिस्टम कर दिया है कि एक बैंक अकाउंट से एक ही बार पैमेंट होगा।ट्रांजेक्शन फेल होने पर दोबारा फीस सब्मिट नहीं कर सकेंगे।