Homeदेशबिहारस्वास्थ्य

बसंतपुर सीएचसी के केयर मैनेजर सहित दो कोरोना पाॅजिटिव


बसंतपुर(सीवान)प्रखंड मुख्यालय स्थित सीएचसी में बुधवार को कोरोना जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में अलग-अलग गांवों से पहुंचे कुल 180 लोगों का कोरोना जांच किया गया। इसमें रैपिड एंटीजन के माध्यम से 180 व आरटीपीसीआर के माध्यम से 83 लोगों का कोरोना जांच किया गया। प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुमार रविरंजन ने बताया कि सीएचसी केयर मैनेजर समेत 2 लोगों का रिपोर्ट पाॅजिटिव आया है। मौके पर प्रबंधक सरफराज अहमद,लैब टेक्नीशियन राहुल कुमार यादव,चंदन कुमार,आदि स्वास्थ्य कर्मी थें।

गिरफ्तार

बिजली बिल वसूली के लिए विशेष अभियान में 212 कनेक्शन काटा गया

भगवानपुर हाट(सीवान)बिजली विभाग द्वारा बिल की वसूली को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत वैसे उपभोक्ता जो छह महीना से अधिक से बिल अभी तक जमा नहीं किए हैं, उन्हें चिन्हित कर उनका विद्युत संबंध विच्छेद किया जा रहा है।

नदीम हसन विद्युत अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रशाखा लकड़ी नबीगंज (भगवानपुर हाट) के विद्युत अभियंता नदीम हसन ने बताया कि इस जनवरी माह में लकड़ीनबीगंज प्रशाखा के अंतर्गत भगवानपुर हाट ब्लॉक में अभी तक 212 उपभोक्ताओं का विद्युत संबंध विच्छेद कर दिया गया है।

साथ हीं साथ वैसे उपभोक्ताओं का सघन जांच अभियान किया जा रहा है जो 0 यूनिट से 10 यूनिट उपभोग कर रहे हैं। अभियान में वैसे उपभोक्ताओं का भी जांच किया जा रहा है जिनके यहां बकाया होने पर पूर्व में विद्युत संबंध विच्छेद कर दिया गया है। वैसे उपभोक्ता जल्द से जल्द बकाया राशि जमा कर कार्यालय को सूचित करें। अगर जांच दौरान विद्युत विच्छेदन पर परिसर में लाइन चालू पाया जाता है तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।