Homeखेलदेशबिहारशिक्षा

पंजाब के फगवाड़ा में आयोजित जूनियर नेशनल सेपक टकरा चैंपियनशिप के छपरा की दो बेटियां हुई शामिल

छपरा(बिहार)पंजाब के फगवाड़ा में आयोजित (बालक एवं बालिका वर्ग) 29वीं जूनियर नेशनल सेपक टकरा चैंपियनशिप के लिए सारण जिले की दो प्रतिभावान खिलाड़ी निधि तिवारी और हेना खान का चयन होने के बाद लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी पहुंच गई है। जहां यह प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता 01 जनवरी से 05 जनवरी 2026 तक लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के परिसर में आयोजित है। सारण जिला सेपक टकरा संघ की अध्यक्ष तनुजा विकास सिंह ने बताया कि कोच तरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में उक्त दोनों बेटियों को रवाना किया गया है। जहां 04 और 05 जनवरी को खेल के माध्यम से जिला और राज्य का नाम रौशन करने वाली है। हालांकि बिहार की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मैडल हासिल किया है। जिसमें सारण की दोनों बेटियां भी शामिल रही है। अध्यक्ष का कहना है कि हमें आशा की नहीं पूर्ण विश्वास है कि उक्त दोनों बेटियां राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर सारण और बिहार का नाम रोशन करेंगी। क्योंकि खिलाड़ियों की इस सफलता से जिले के अन्य युवा खिलाड़ियों को भी प्रेरणा मिलने वाली है।

सेपक टकरा संघ के जिला सचिव सह कोच तरुण कुमार सिंह ने बताया कि चयनित खिलाड़ियों में सारण जिले के मांझी प्रखंड अंतर्गत डुमरी गांव निवासी पिता अरमान खान एवं माता अनवरी खातून की होनहार पुत्री हेना खान और एकमा प्रखंड अंतर्गत रसूलपुर थाना क्षेत्र के घुरापाली गांव निवासी पिता ऋषिकेश तिवारी एवं माता डॉली तिवारी की उभरती हुई खिलाड़ी बेटी निधि तिवारी शामिल हैं। उक्त दोनों खिलाड़ी भागवत विद्यापीठ की छात्रा हैं और काफ़ी लंबे समय से सेपक टकरा में कठिन प्रशिक्षण के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के दिन रात कड़ी मेहनत करते हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में परचम लहराने के बाद राष्ट्रीय स्तर पर शामिल होने के लिए पंजाब के फगवाड़ा में आयोजित चैंपियनशिप में शामिल हुई हैं। उक्त दोनों खिलाड़ियों के शामिल होने की खबर मिलने के बाद घर, परिवार सहित क्षेत्र के खेल प्रेमियों, प्रशिक्षकों और खिलाड़ियों में हर्ष का माहौल है। खेल जगत से जुड़े चंद्र शेखर प्रसाद सिंह, धर्मेंद्र रस्तोगी, सलोनी कुमारी ने संयुक्त रूप से कहा कि बिहार के सारण जिले की खिलाड़ियों द्वारा सभी प्रकार के क्षेत्रों में परचम लहराते हुए जिले और राज्य सहित देश का नाम रोशन किया है। जिस कारण इस बार भी उम्मीद जगी है कि उक्त दोनों बेटी खेल के माध्यम से परचम लहराएंगी।

Leave a Reply