प्याज की उन्नत खेती बढ़ाने को दो दिवसीय संगोष्ठी खत्म
भगवानपुर हाट(सीवान)प्याज की उन्नत खेती को बढ़ावा देने के लिए कृषि विज्ञान केन्द्र में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय संगोष्ठी गुरुवार को समाप्त हो गई। इसका आयोजन एकीकृत बागवानी विकास मिशन के तहत किया गया। संगोष्ठी के दूसरे दिन एनएचआरडीएफ के केन्द्र प्रभारी डॉ. एच एम सिंह ने प्याज में लगने वाले रोगों से बचाव और रख-रखाव की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में एनएचआरडीएफ मक्का की खेती को भी बढ़ावा देगा।संगोष्ठी को कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक सह अध्यक्ष डॉ. जितेन्द्र प्रसाद, कृषि अभियंता ई. कृष्ण बहादुर छेत्री और सरिता कुमारी ने भी संबोधित किया।

उन्होंने किसानों को प्याज और अन्य सब्जियों की खेती कर आमदनी बढ़ाने के उपाय बताए। समापन के मौके पर किसानों के बीच सब्जियों के बीजों की किट बांटी गई। इस किट में मूली, तरबूज, मिर्च, टमाटर, प्याज, धनिया, भिंडी सहित दस सब्जियों के बीज शामिल थे।कार्यक्रम में पैक्स अध्यक्ष बबन तिवारी, बीज वितरक अरविन्द कुमार सिंह, किसान कुंदन कौशल, अरविन्द कुशवाहा, महिला किसान ललिता देवी, सरस्वती देवी, रिंकी देवी सहित कई किसान मौजूद थे।

