Homeदेशविश्वविद्यालयहरियाणाहरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय

हरियाणा केन्द्रीय विश्वविद्यालय में दो दिवसीय स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम 6 दिसंबर से

महेंद्रगढ़ हरियाणा

हरियाणा केन्द्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के छात्र कल्याण अधिष्ठाता कार्यालय द्वारा दिनांक 6 और 7 दिसंबर को दो दिवसीय विद्यार्थी प्रवर्तन कार्यक्रम (स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम) दीक्षारम्भ- 2021 का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से किया जा रहा है। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय के परिवेश में ढलने के लिए विविध उपक्रम कराए जाएंगे। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने बताया कि जब शिक्षण संस्थान महामारी के दौर में विभिन्न चुनौतियों का सामना करते हुए सुचारू रूप से शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रयासरत हैं, ऐसे में यह आवश्यक हो जाता है कि विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय में उपलब्ध समस्त सुविधाओं से अवगत करवाया जाये जिससे कि उनको किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना ना करना पड़े।

प्रखंड के दो फर्जी शिक्षकों के बर्खास्त होने से अन्य शिक्षकों में हड़कंप

इसलिए इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति के साथ-साथ कुलसचिव प्रो. सारिका शर्मा, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. दिनेश कुमार गुप्ता व उप छात्रकल्याण अधिष्ठाता डॉ आनंद शर्मा, शोध अधिष्ठाता प्रो. नीलम सांगवान नई शिक्षा नीति-2020 के विश्वविद्यालय में क्रियान्वयन से लेकर छात्र कल्याण एवं शोध के लिए उपलब्ध सभी सुविधाओं से अवगत करवाएंगे। इस दो दिवसीय केन्द्रीय कार्यक्रम के उपरांत विभागीय स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन होगा जिनमें विश्वविद्यालय की कार्यप्रणाली, सुविधाओं, संसाधनो एंव सम्भावनाओं से विद्यार्थियों का परिचय कराया जाएगा।

इस कार्यक्रम के प्रथम दिन मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. जे. पी. सिंघल, पूर्व कुलपति, राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर, एवं वर्तमान अध्यक्ष अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ व दूसरे दिन विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो. गीता भट्ट, निदेशक, नॉन- कॉलेजिएट महिला शिक्षण मंडल, दिल्ली विश्वविद्यालय उपस्थित रहेंगे जिनके द्वारा भी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया जायेगा। कार्यक्रम की रूपरेखा साँझा करते हुए छात्र कल्याण विभाग के अधिष्ठाता प्रो. दिनेश कुमार गुप्ता ने बताया कि विद्यार्थियों के शिक्षा ग्रहण करने का मार्ग पूर्ण रूप से निर्बाध रहे ये सुनिश्चित करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। डॉ. दिनेश गुप्ता व डॉ. आनंद शर्मा के मार्गदर्शन में आयोजकमंडल जिसमें डॉ. रेनू यादव, डॉ. मनोज कुमार, आलेख एस. नायक, डॉ. किरण, अजय कुमार व सुनील अग्रवाल कार्यक्रम को सफल बनाने में लगातार प्रयासरत हैं।