Home

ऋतिक रौशन उतर रेलवे के लिए रणजी क्रिकेट खेलेगा, गांव में जश्न का माहौल

खेलने के लिए ग्राउंड पर जाता ऋतिक


भगवानपुर हाट(सीवान)कौन कहता है आसमां में सुराग नहीं होता।जरा तवियत से पत्थर तो उछालो यारो।दुष्यन्त कुमार के इस पंक्ति को अपने जीवन में उतार कर हकीकत कर दिखाया है प्रखंड क्षेत्र के सहसराँव गांव के पूर्व बीडीसी सदस्य सुनील कुमार ठाकुर का बड़ा लड़का ऋतिक रौशन कुमार ने।बचपन से क्रिकेट खेलने के जुनून ने अब हकीकत में तब्दील हो गया है।पेशे से सैलून का छोटा सा दुकान चलाने वाले के लड़के ने उत्तर रेलवे क्रिकेट संघ में राज्य स्तरीय क्रिकेट खेलने के लिए अंडर-19 के लिए चयन हुआ है।इसके चयन की खबर मिलते ही गांव में जश्न का माहौल हो गया है।तथा इनके घर पर पहुँचकर बधाई देने वालो का तांता लग गया है।बता दे कि ऋतिक रौशन कुमार को बचपन में क्रिकेट के प्रति लगाव को देखते हुए इनके पिता ने क्रिकेट में कैरियर बनाने के लिए हरियाणा प्रदेश के फरीदाबाद के एजाज क्रिकेट एकेडमी में प्रशिक्षण के लिए 07 वर्ष के उम्र होने पर ही भेज दिया था।जिसके बाद लगातार मेहनत करने के बाद एक दिसम्बर को उतर रेलवे क्रिकेट संघ से रणजी क्रिकेट के लिए चयन हुआ है।इनके दादा राजेन्द्र ठाकुर ने बताया कि रितिक का बचपन से ही लगाव था।जिसको देखते हुए परिवार ने क्रिकेट में कैरियर बनाने के लिए प्रेरित किया।जिसका परिणाम स्वरूप रणजी किक्रेट में उसका चयन हुआ है। ऋतिक का रणजी क्रिकेट में चयन होने पर डॉ.सुशांत कुमार, डॉ. मनोज कुमार,मुखिया चांदनी कुमारी, मधुप मृणाल,इंजीनियर रमेश कुमार,पप्पू कुमार यादव,रंजीत कुमार यादव,राजेश कुमार यादव,पूर्व मुखिया जयशंकर भगत,मधुसूदन प्रसाद,राजू बैठा,कामेश्वर ठाकुर,मेघनाथ यादव,मनान अली,अवधेश ठाकुर,उज्ज्वल कुमार, नागमणि,उपेन्द्र कुमार कुशवाहा,विध्या ठाकुर, अनिल ठाकुर,हसरुद्दीन अली,ओमप्रकाश महतो,नौसाद अली,अलाउद्दीन अंसारी,बिपिन कुमार कुशवाहा सहित दर्जनों लोगों ने बधाई देते हुए आगे भविष्य में देश के लिए खेलने की कामना किए।