Union Sports Minister Kiran Ririju gave social work degree certificate to Niranj of Saran
सारण राजीव गांधी नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ युथ डेवलपमेंट, (संसदीय अधिनियम कि सँ 35/12 के तहत राष्ट्रीय महत्व का संस्थान) युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार, श्रीपेरंबुदूर, तमिलनाडु में दूसरे दीक्षान्त समारोह के मुख्य अतिथि किरण रिरिजु मंत्री, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार, एवं खेल मंत्रालय के सात सदस्यीय टीम में उषा शर्मा आईएएस सेक्रेटरी, मनोज सेठी, जेएस& एफए, असित सिंह ज्वाइंट सेक्रेटरी, सौरव कुमार साह आईपीएस डिप्टी सेकेट्री, जी एस चित्रा डिप्टी सेकेट्री, प्रोफेसर डॉ के चोकोलिंगम चेयरमैन एक्सक्यूटिव कॉउन्सिल RGNYD भारत सरकार, प्रोफेसर डॉ टी आर ये देवकुमार कुलसचिव RGNYD भारत सरकार, प्रोफेसर शिवनाथ देव डायरेक्टर आरजीएनवाडी भारत सरकार, डॉ कौशल कुमार शर्मा, डॉ संगीता, प्रोफेसर डॉ रामबाबु बोच्चा एवं विभिन्न यूनिवर्सिटी से प्रोफेसर , प्रशनिसक अधकारी के उपस्थिती में भारत के 145 छात्र, छात्राओ को डिग्री प्रमाण पत्र दिया गया।
मंत्री किरण रिरिजु के द्वारा सभी छात्रों को डिग्री प्रमाण पत्र दिया गया जिसके टीम में सेक्टरी उषा शर्मा, असित सिंह एवं पांच सदस्यीय टीम के उपस्थिति में RGNYD के ऑडिटोरियम श्रीपरम्बदुर तमिलनाडु में प्रमाण पत्र दिया गया।
गौरतलब है की सारण के नक्सल प्रभावित क्षेत्र पानापुर प्रखंड के पकड़ी नरोत्तम निवासी प्रमोद सिंह एवं गीता देवी के पुत्र निरज कुमार सिंह को सामाजिक कार्य का डिग्री प्रमाण मंत्री किरण रिरिजु के द्वरा 21 फरवरी 2020 को RGNYD कैंपस तमिलनाडु में दिया गया। समाजिक कार्य कि डिग्री प्राप्त करने वाले में निरज बिहार के इकलौते युवा है।
प्रोफेसर डॉ रामबाबु बोच्चा आर जी एन वा डी भारत सरकार के सुपरविजन में निरज कुमार सिंह राजीव गांधी राष्ट्रीय युवा विकास संस्थान से समाजिक कार्य शिक्षा के दौरान ही विश्व के आठ देश मे थाईलैण्ड, बांग्लादेश, कम्बोडिया, श्रीलंका, वियतनाम, लाओस, म्यंमार एवं अन्यो देशो में उत्कृष्ट समाजिक कार्य करने के लिये सम्मानित किये जा चुके है। निरज ने नेहरू युवा केन्द्र संगठन, छपरा, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के राष्ट्रीय युवा स्वेमसेवक के रूप में 19 माह का सामाजिक योगदान पानापुर प्रखंड सारण जिला में दिया है।
निरज, युवा एवं समुदाय विकास को लेकर देश विदेश में सामाजिक कार्य कर रहे हैं जिससे ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को एक संगठित कर उन्हें उनकी इक्छा अनुसार दिशा निर्देश में ऊर्जान्वित कर रहे है।
दहशत फैलाने के लिए फायरिंग करते अपराधी हुए फरार आभूषण दुकान में लूट की घटना…
बसंतपुर(सीवान)जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में बीते 22 नवंबर को एक नाबालिग…
सारण(छपरा)भगवत विद्यापीठ स्कूल में साहित्य सृजन में छात्रों की रुचि को कैसे विकसित किया जाए…
राज्य में 13वें एक्सक्लूसिव शोरूम की शुरुआत छपरा:किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी ने बिहार के…
भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड परिसर में स्थित ई किसान भवन में गुरुवार को गेहूं बीज वितरण की…
भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड मुख्यालय के भगवानपुर गांव में अवस्थित बंधन बैंक से रुपया निकासी कर अपने…
Leave a Comment