Home

कोरोना सहित कई अन्य बीमारियों से बचाव में लाभकारी होगी वैक्सीन

  • कोरोना वैक्सीन को लेकर हर स्तर पर लोगों को जागरूक करने का हो रहा प्रयास
  • विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बचाव के लिये शरीर में एंटीबॉडी के निर्माण में सहायक होगा टीका

अररिया(बिहार)जिले में फिलहाल कोरोना के 31 एक्टिव मामले हैं । कोरोना के सभी मरीज फिलहाल होम आइसोलेशन में जिला स्वास्थ्य विभाग की देखरेख में इलाजरत हैं । जिला स्वास्थ्य समिति की रिपोर्ट के मुताबिक जिले में अब तक 04 लाख 31 हजार 123 लोगों की कोरोना जांच की गयी है । इसमें कुल 03 लाख 73 हजार 37 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है तो अब तक 6934 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है । संतोषजनक बात ये है कि संक्रमण की चपेट में आने वाले कुल 6888 लोग अब तक संक्रमण से जुड़ी चुनौती को मात देकर पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं । संक्रमण काल के शुरू से ही जिला स्वास्थ्य विभाग इससे बचाव को लेकर लोगों को मास्क के उपयोग, शारीरिक दूरी का ध्यान रखने व नियमित समयांतराल पर हाथों की सफाई के प्रति जागरूक किया जाता रहा है। कोरोना संक्रमण से स्थायी तौर पर निजात दिलाने के लिये बहुत जल्द कोरोना टीकाकरण की प्रक्रिया भी जिले में शुरू होने वाली है । इसे लेकर हर स्तर पर लोगों को जागरूक करने की मुहिम में स्वास्थ्य विभाग जुट चुका है।
कोरोना टीकाकरण को लेकर जगह-जगह हो रही चर्चाएं:
जिले में शुरू होने वाले कोरोना टीकाकरण की प्रक्रिया को लेकर जगह-जगह लोगों की बीच चर्चाएं हो रही हैं । इसे लेकर लोगों के मन में अलग-अलग धारणाएं व चिंताएं देखी जा सकती हैं । जैसे टीकाकरण के बाद मास्क लगाने की जरूरत होगी, टीकाकरण ही संक्रमण से बचाव का एक मात्र जरिया है, वैसे लोग जो संक्रमित हो चुके हैं. उन्हें टीका लगाना जरूरी है अन्यथा नहीं । ऐसी कई बातें हैं जो लोगों के बीच हो ही चर्चाओं में प्रमुखता के साथ शामिल हैं । लोगों की इन जिज्ञासाओं को शांत करने के लिये स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से जरूरी प्रयास किया जा रहा है । डीपीएम स्वास्थ्य रेहान असरफ इस संबंध में बताते हैं कि स्वास्थ्य विभाग की महत्वपूर्ण बैठकों के साथ-साथ,पीएचसी स्तर पर आयोजित स्वास्थ्य कर्मियों की बैठक,मंगलवारी बैठक में इसे लेकर समुचित जानकारी स्वास्थ्य कर्मियों को दी जा रही है।ताकि वे क्षेत्र भ्रमण के दौरान लोगों के इस तरह के सवालों का संतोषजनक जवाब देते उनका विश्वास हासिल किया जा सके ।

पूरी तरह सुरक्षित होगा कोविड का टीका:
सिविल सर्जन रूपनारायण कुमार ने कहा कि कोरोना का टीका पूरी तरह सुरक्षित होगा।सेंटर फॉर डिजीज एंड प्रिवेंशन के माध्यम से लगातार ऐसे तथ्य पेश किये जा रहे हैं जो इसे लेकर तमाम तरह के संदेहों को दरकिनार करता है। सिविल सर्जन ने कहा कि लोगों के बेहतर स्वास्थ्य के लिहाज से कोरोना का टीका कई मायनों में महत्वपूर्ण होगा।कई स्तरों पर मूल्यांकन व निरीक्षण के साथ-साथ कई जगहों पर इसका ट्रायल भी हो रहा है।स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि टीकाकरण से कोरोना सहित अन्य कई गंभीर संक्रामक बीमारियों से लोगों का बचाव संभव हो सकेगा। इतना ही नहीं डब्ल्यूएचओ भी इस प्रयास में जुटा है कि अधिक प्रभावी व उपयोगी टीका को ही आम लोगों के उपयोग की अनुमति दी जाये। ताकि महामारी पर प्रभावी नियंत्रण लगाया जा सके।
शरीर में रोग प्रतिरोधात्मक क्षमता के विकास में होगा उपयोगी:
सिविल सर्जन डॉ रूपनारायण कुमार ने बताया कि सीडीसी सहित अन्य विश्वसनीय संस्थाओं का मानना है कि टीकाकरण शरीर में एंटीबॉडी को विकसित करने में मददगार होगा।बावजूद इसके मास्क का उपयोग व शारीरिक दूरी का ध्यान व हाथों की नियमित सफाई का पालन करना लोगों के लिये जरूरी होगा। उन्होंने कहा कि कोई भी टीका शरीर की रोग प्रतिरोधात्मक क्षमता के साथ काम करता है और किसी तरह का संक्रमण होने से यह उससे लड़ने के लिये तैयार रहता है। टीकाकरण लोगों को संक्रमण से बचाव के लिये जरूरी सुरक्षा प्रदान करने का काम करेगा।