Home

आयुष्मान भारत के लाभार्थियों को निःशुल्क इलाज़ कराने में पूर्णिया राज्य में अव्वल

जनवरी से दिसंबर 2020 के दौरान कुल 1516 लाभार्थियों ने उठाया त योजना का लाभ

विभिन्न बीमारियों का मुफ्त में इलाज करवा सकते है आयुष्मान भारत के कार्डधारक

सभी सूचीबद्ध लोगों को कार्ड निर्गत कराने का सिविल सर्जन ने दिया निर्देश

पूर्णियाँ(बिहार)वैश्विक महामारी 2020 के दौरान भी आयुष्मान भारत योजना से जुड़े लाभार्थियों को सुविधा उपलब्ध कराने में सदर अस्पताल पूर्णिया को पूरे राज्य में प्रथम स्थान मिला हैं. सदर अस्पताल में विभिन्न बीमारियों के इलाज़ के लिए समुचित व्यवस्था उपलब्ध हैं जिस कारण आसपास के जिलों से बहुत से लोग इस योजना का लाभ लेते हुए अपनी बीमारियों से मुक्त हुए है. आयुष्मान भारत योजना के तहत सभी सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालोको जोड़ा गया हैं ताकि इसका लाभ हर लाभुकों को समय पर निःशुल्क इलाज मिल सकें.. कोरोना काल में जहां लोगों को बहुत तरह के आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था, वहीं बहुत से कार्ड धारी लोगों ने अपने स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ सदर अस्पताल पूर्णिया में आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज़ कराया हैं. इस योजना के तहत कार्ड धारक बगैर किसी खर्च के राज्य के किसी भी ज़िले में या किसी दूसरे राज्य के अस्पतालों में जाकर भी अपना इलाज निःशुल्क करा सकते है.

लाभार्थियों की संख्या में हुयी वृद्धि:

आयुष्मान भारत के ज़िला प्रोग्राम समन्यवयक नीलांबर कुमार ने बताया जिले में आयुष्मान भारत कार्ड का उपयोग करने वाले लाभार्थियों की संख्या में काफ़ी बढ़ोतरी हुई हैं. इस योजना के तहत लाभुक न सिर्फ सरकारी बल्कि सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में भी अपना इलाज करा सकते हैं. हालांकि सदर अस्पताल पूर्णिया को ज़्यादा से ज़्यादा लाभार्थियों को निःशुल्क इलाज़ कराने के लिए राज्य में पहला स्थान मिला हैं, जबकि नालंदा दूसरे व समस्तीपुर को तीसरे स्थान पर रखा गया हैं.

जनवरी से दिसंबर 2020 के दौरान कुल 1516 लाभार्थियों ने उठाया आयुष्मान भारत योजना का लाभ:
ज़िला प्रोग्राम समन्यवयक नीलांबर कुमार ने बताया भारत सरकार की अतिमहत्वपूर्ण योजना आयुष्मान भारत के तहत ज़िले में लगभग 19 लाख कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है जिसमें एक 1.21 लाख लोगों का इस योजना के तहत कार्ड बनाया जा चुका हैं., इसके बावजूद सदर अस्पताल में प्रतिदिन कार्ड धारकों की भीड़ लगी रहती हैं क्योंकि मरीजों को विभिन्न बीमारियों का इलाज़ व बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं ससमय मिलती हैं, जिस कारण लगभग 1516 मरीजों को इस योजना के तहत लाभ मिल चुका है.

विभिन्न बीमारियों का मुफ्त में इलाज करवा सकते है आयुष्मान भारत के कार्डधारक:

आयुष्मान भारत योजना के तहत हड्डी, बर्न, नसबंदी, प्रसव, नवजात शिशु, इमरजेंसी रूम पैकेज, जानवर के काटने पर इलाज, शरीर के अंग टूटने पर प्लास्टर, फूड प्वाइजनिंग, हाई फीवर का टीनएज, नवजात शिशु, जनरल सर्जरी, जनरल मेडिसिन सहित लगभग 1591 तरह के विभिन्न बीमारियों का इलाज़ निःशुल्क करने के लिए सरकार व गैर सरकारी अस्पतालों का चयन किया गया हैं. जनवरी 2020 से लेकर दिसंबर 2020 तक यानी एक वर्ष के अंदर आयुष्मान भारत योजना के तहत जेनरल मेडिसिन के 396, महिला रोग से संबंधित बीमारी के 219, नवजात शिशुओं से संबंधित 539, इमरजेंसी रूम पैकेज के 295, हड्डी के 48, आंख के 13, सर्जरी के 3, मल्टीपल के 2, वॉर्न के 1 मरीजों ने इसका लाभ लेकर सदर अस्पताल पूर्णिया को बिहार में पहला स्थान दिलाने का काम किया हैं.

पूर्णिया जिले में लगभग 1.20 लाख कार्ड हो चुके है निर्गत:
आयुष्मान भारत के ज़िला आईटी मैनेजर अजीत कुमार ने बताया पूर्णिया आयुष्मान भारत योजना के तहत जिले में लगभग 66219 परिवारों के पास लगभग 1.20 लाख कार्ड निर्गत किए जा चुके हैं, हालांकि शत प्रतिशत लक्ष्य को पूरा करने के लिए प्रयास किया जा रहा हैं.
लक्ष्य को पूरा करने के लिए पंचायत स्तर पर कार्यपालक सहायको को प्रशिक्षित भी किया जा चुका है.

सभी सूचीबद्ध लोगों को कार्ड निर्गत कराने का सिविल सर्जन ने दिया निर्देश:
पूर्णिया के सिविल सर्जन डॉ उमेश शर्मा ने बताया आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत सामाजिक, आर्थिक एवं जातिगत जनगणना के लाभार्थियों को गोल्डेन कार्ड ज़िला स्तर पर कॉमन सर्विस सेंटर व पंचायती राज विभाग के कार्यपालक सहायकों के सहयोग से बनाया जाना है, इस योजना के क्रियान्वयन को शत प्रतिशत लागू करने के लिए चिन्हित गांवों के लाभार्थियों का कार्ड बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए है ताकि वैसे परिवार जो आर्थिक रूप से कमजोर है उनको चिन्हित बीमारियों का इलाज़ सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क इलाज किया जा सकें. इस अभियान में आशा एवं आशा फैसिलिटेटर लाभार्थी को सूचित कर आवश्यक दस्तावेज के साथ कार्यपालक सहायकों के कार्यालय तक पहुंचाने की जिम्मेदारी दी गई हैं, और इसका अनुश्रवण प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक व बीसीएम को करना है.

आयुष्मान भारत योजना हैं क्या:
आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभार्थी परिवार पैनल में शामिल सरकारी या गैर सरकारी अस्पतालों में प्रति वर्ष अधिकतम 5 लाख रुपए तक कैशलेस इलाज निःशुल्क करा सकते हैं. इस योजना का लाभ लेने के लिए उम्र की कोई बाध्यता या परिवार के आकार को लेकर कोई बंधन नहीं है. आयुष्मान भारत योजना को संचालित करने वाली नेशनल हेल्थ एजेंसी ने एक वेबसाइट और हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. इस योजना के लाभार्थी अपना नाम खुद भी mera.pmjay.gov.in वेबसाइट पर देख सकते हैं या फ़िर हेल्पलाइन नंबर 14555 पर कॉल के माध्यम से जानकारी ले सकते है.