Homeदेशविश्वविद्यालयहरियाणाहरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय

डॉ. अमित कुमार की पुस्तक का कुलपति ने किया विमोचन

हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के पर्यटन एवं होटल प्रबंधन विभाग में सहायक आचार्य डॉ. अमित कुमार की पुस्तक का विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने विमोचन किया। ‘लीगल एस्पेक्ट ऑफ टूरिज्म एंड हॉस्पिटेलिटी‘ नामक इस पुस्तक के संबंध में विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने कहा कि अवश्य ही यह पुस्तक इस क्षेत्र में कार्यरत युवाओं के लिए उपयोगी साबित होगी। डॉ. अमित कुमार ने बताया कि पुस्तक में विशेष रूप से पर्यटन एवं आतिथ्य से संबंधित विभिन्न कानूनी पहलुओं और उनकी उपयोगिता व आवश्यकता पर प्रकाश डाला गया है। इस अवसर डॉ. अमित कुमार ने कुलपति को बताया कि उन्हें हाल ही में 8वीं अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस ‘अतिथि 2023‘, जो कि स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय, मेरठ द्वारा आयोजित की गई थी, में ‘ग्लोबल हॉस्पिटेलिटी एवं टूरिज्म लीडरशिप अवॉर्ड 2023 से सम्मानित किया गया। विश्वविद्यालय की समकुलपति प्रो. सुषमा यादव ने भी डॉ. अमित कुमार को उनकी पुस्तक व अवॉर्ड के लिए बधाई दी।