प्रखंड परिसर स्थित आधार काउंटर बंद होने ग्रामीण परेशान
भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड परिसर स्थित आधार काउंटर स्थाई रूप से बंद हो गया है।जिसके कारण आधार कार्ड बनवाने वाले लोगों की परेशानी बढ़ गई है।मालूम हो की कोई भी सरकारी योजना का लाभ लेना है तो आधार कार्ड अनिवार्य है।इसके साथ ही साथ विद्यालय में बच्चों के नामांकन में भी आधार कार्ड अनिवार्य है।इसको लेकर क्षेत्र के सुदूर ग्रामीण इलाके से लोग आधार कार्ड बनवाने के लिए प्रखंड मुख्यालय स्थित आधार कार्ड काउंटर पहुंच रहे है।
पहुंचने के बाद जब स्थाई रूप से काउंटर बंद होने की सूचना पढ़ रहे है तब वे निराश होकर अपने घर जाने को मजबूर हो जा रहे है।वही एस एस उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज के में एक आधार कार्ड निर्माण के लिए काउंटर बनाया गया है। जिससे कुछ लोगों का आधार कार्ड में सुधार किया जा रहा है।आधार कार्ड काउंटर के संचालक आकाश कुमार ने बताया की सर्वर काम नहीं करने के कारण नया आधार कार्ड नहीं बना रहा है।जिसके कारण आए दिन लोगों के सामने परेशानी बढ़ती जा रही है।