Homeबिहारराजनीति

नितीश कुमार स्वास्थ्य मंत्री को अविलम्ब करे बर्खास्त, रविन्द्र राय

नवीगंज सीवान प्रखंड मुख्यालय में राजद के प्रदेश महासचिव रविन्द्र राय के नरेतृत्व में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर पार्टी के 23 वें स्थापना दिवस के उपल्क्ष्य में पुरे प्रदेश के प्रखंड मुख्यालय में राजद के सभी नेता व कार्यकर्ताओ ने प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन के बाद नवीगंज प्रखंड मुख्यालय में सभा का आयोजन किया गया। आयोजित सभा की अध्यक्षता राजद के प्रखंड अध्यक्ष समीउल्लाह सिद्दीकी ने किया। इस सभा मे उपस्थित राजद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव रविन्द्र राय ने  केंद्र व बिहार की सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि एक तरफ जहां केंद्र में जुमलेबाजो की सरकार है वही दूसरी तरफ बिहार में डबल इंजन की सरकार है जो स्वतंत्र रूप से निर्णय लेने में असमर्थ है ।

प्रदेश महासचिव रविन्द्र राय सभा को संबोधित करते हुए

उन्होंने ने मुजफ्फपुर में चमकी बुखार से असमायिक काल के गाल में गए बच्चों पर स्वास्थ्य मंत्री को जिम्मेदार ठहराते हुए मुख्यमंत्री से मांग किया की स्वास्थ्य मंत्री को अविलम्ब बर्खास्त करें। साथ ही तबरेज की हत्या पर कहा कि मुस्लिम समुदाय के लोगों को प्लानिग करके सार्वजनिक स्थलों पर मॉबलिचिग के तहत जान से मारा जा रहा है। इस अवसर पर पुरे बिहार में चमकी बुखार के कारण कल के मुह में गए सभी बच्चो के लिय दो मिनट का मौन धारण कर उनको श्रधांजलि दी गई .मौके पर उपस्थित राजद के नेता व कार्यकर्ता में हरिकिशोर यादव , उप मुखिया, रविन्द्र यादव सरपंच, अली हैदर मुखिया, सुरेन्द्र पांडेय प्रेस प्रवक्ता प्रभुनाथ सिंह , शम्भु प्रसाद बीडीसी, नंदकिशोर राय, सरोज यादव , सर्फुद्दीन ,रकटु राम, बद्री राम, मुन्ना अली,जितेंद्र यादव, ई राकेश कुमार यादव ,अरविन्द यादव, सहित सैकड़ों राजद कार्यकर्ता थे ।

One thought on “नितीश कुमार स्वास्थ्य मंत्री को अविलम्ब करे बर्खास्त, रविन्द्र राय

  • Sir mangal pandey koi j d u ke aadmi nahi hai ki nitish kumar abilamb barkhast Kar denge

Comments are closed.