Homeझारखंडदेश

कर्ज माफी योजना में किसानों का 50 हजार रुपए तक कि माफी,कल से बैंकों में लगेगा कैम्प

बिरनी(गिरिडीह)प्रखंड के कृषि पदाधिकारी ने सुरेन्द्र महतो ने मंगलवार को अपने कार्यालय में प्रेस को सम्बोधित करते हुए कहा हेमंत सोरेन ने किसान कर्ज माफी योजना की घोषण की है। इस योजना का लाभ ऐसे किसानों को मिलेगा जिन्होंने 50 हजार रुपए तक का लोन लिया और उनकी पूरी बकाया राशि 50 हजार है। ऐसे में उनका पूरा लोन माफ कर दिया जाएगा। इसके अलावा किसी किसान ने 50 हजार से अधिक का लोन लिया है तो उस किसान का 50 हजार रुपए माफ हो जाएगा एवं बाकी की रकम किसानों को चुकानी होगी। झारखंड किसान कर्जमाफी योजना के तहत सिर्फ 50 हजार रुपए तक की राशि ही माफ की जाएगी। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा 11 जनवरी से बैंकों में कैम्प लगा कर लोन माफ किया जाएगा।

ये दस्तावेज हैं जरूरी
जिन भी छोटे और सीमांत किसानों ने 50 हजार तक का लोन लिया है उनका कर्ज माफ किया जाएगा। इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक किसान अपना अपना आधार कार्ड, स्थानीय निवास प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, बैंक अकाउंट पासबुक, मोबाइल नंबर और पासपोर्ट साइज फोटो जमा करना होगा। इसके अलावा किसान प्रज्ञा केंद्र से ई केवाईसी कर 1 रुपए का चालान कटा कर बैंक में जमा करना होगा।