Homeदेशबिहार

कोविड-19 टीकाकरण की रफ्तार में तेजी लाने में सहयोग करेगा ‘डॉक्टर्स फोर यू’

पूर्णिया बिहार

डॉक्टर्स फोर यू टीकाकरण को उपलब्ध कराएगा मानव बल:
जिला स्कूल में शुरू हुआ डॉक्टर्स फोर यू का पहला टीकाकरण केंद्र:
एक टीकाकरण केंद्र पर 08 सदस्य रहेंगे उपस्थित:
जरूरत अनुसार बढ़ाई जाएगी टीम की संख्या:
जिले में अबतक 11 लाख लोगों ने लगाया है टीका:

पूर्णिया जिले में लोगों को कोविड-19 संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए टीकाकरण अभियान जोर शोर से चलाया जा रहा है। जिला प्रशासन तथा जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से जिले में सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर कोविड-19 टीकाकरण केंद्र खोले गए हैं जहां ऑन स्पॉट पंजीकरण कर लोगों को टीका लगाया जा रहा है। टीकाकरण की रफ्तार में और तेजी लाने के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति की सहयोगी संस्था “डॉक्टर्स फोर यू” द्वारा भी सहयोग दिया जा रहा है। अब “डॉक्टर्स फोर यू” द्वारा जिले में टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने के लिए आवश्यक मानव बल उपलब्ध कराया जाएगा। सोमवार को जिला स्कूल टीकाकरण केंद्र में डॉक्टर्स फोर यू के 08 सदस्यों द्वारा टीकाकरण कैम्प लगाया गया जिससे कि ज्यादा से ज्यादा लोग आसानी से टीका लगवा सकें।

“डॉक्टर्स फोर यू” द्वारा टीकाकरण को उपलब्ध कराया जाएगा मानव बल: सिविल सर्जन
जिला सिविल सर्जन डॉ. एस. के. वर्मा ने बताया कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के संक्रमण से आमजन को सुरक्षा प्रदान करने को विभिन्न प्रकार के सुरक्षात्मक उपायों के साथ-साथ भारत सरकार के निर्देश के आलोक में कोविड-19 टीकाकरण चलाया जा रहा है। जिले में उक्त कार्य का निष्पादन जिला से लेकर प्रखंड स्तर पर सुचारू रूप से किया जा रहा है। वर्तमान में कोविड-19 टीकाकरण के साथ अन्य स्वास्थ्य कार्यों में भी वृद्धि हुई है। कार्य की महता को देखते हुए जिले में कोविड-19 टीकाकरण के सफल संचालन के लिए सहयोगी संस्था “डॉक्टर्स फोर यू” द्वारा टीकाकरण टीम उपलब्ध कराई गई है। उक्त टीम द्वारा जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी के नेतृत्व में टीकाकरण कार्य को संचालन किया जाएगा। डॉक्टर्स फोर यू द्वारा जिला स्कूल में पहले कैम्प की शुरुआत की गई है जहां जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा संस्था को आवश्यक मात्रा में लॉजिस्टिक एवं वैक्सीन उपलब्ध कराई गई है। संस्था के आने से स्वास्थ्य विभाग को टीकाकरण में मानव बल का सहयोग मिलेगा जिससे कोविड-19 टीकाकरण में तेजी आएगी।

एक टीकाकरण केंद्र पर 08 सदस्य रहेंगे उपस्थित: डॉ तसनीम
डॉक्टर्स फोर यू के प्रतिनिधि डॉ. तसनीम ने बताया कि डॉक्टर्स फोर यू द्वारा स्वास्थ्य विभाग को आवश्यकता अनुसार टीम उपलब्ध कराया जाएगा। उपलब्ध कराए गए प्रत्येक वैक्सीनेशन टीम में 08 सदस्य उपस्थित रहेंगे। इसमें एक डॉक्टर, दो नर्सिंग स्टाफ, तीन नर्सिंग ऑर्डरली तथा दो डेटा एन्ट्री ऑपरेटर शामिल होंगे। उसके द्वारा लोगों को वैक्सीन लगाना, पोर्टल पर उनका डेटा एंट्री करना तथा टीकाकरण के बाद चिकित्सकीय सलाह देने का कार्य किया जाएगा। जिला स्कूल में संस्था द्वारा पहला टीकाकरण केंद्र की शुरुआत की गई है, जहां 08 लोग उपस्थित रहे। इसमें डॉक्टर्स फोर यू जिला कोऑर्डिनेटर दिलशाद आलम, डॉ. मो. सोहेल आलम, नर्स अदिति सिंह, मोनिका कुमारी, नर्सिंग ऑर्डरली के लिए आफताब, कृष्ण कुमार, मो. एजाज आलम सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि आवश्यकता अनुसार संस्था द्वारा अतिरिक्त मानव बल उपलब्ध कराया जाएगा।

जिले में अबतक 11 लाख लोगों ने लगाया है टीका:
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. विनय मोहन ने बताया कि 22 अगस्त तक जिले में 11 लाख 01 हजार 167 लोगों द्वारा कोविड-19 टीका लगाया गया है। इसमें से 08 लाख 92 हजार 238 लोगों द्वारा पहला डोज जबकि 02 लाख 08 हजार 929 लोगों द्वारा दोनों डोज लगाया गया है। उन्होंने कहा कि पूर्णिया शहरी क्षेत्र, कसबा नगर पंचायत तथा बनबनखी नगर पंचायत में 85 प्रतिशत से अधिक टीकाकरण हो चुका है। इसे जल्द से जल्द शत प्रतिशत पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने आम लोगों से कोविड-19 टीका का दोनों डोज नियत समय पर लगाने की भी अपील की है।