वांछित नक्सली जितेन्द्र राम उर्फ अतुल गिरफ्तार
दरियापुर:सारण पुलिस ने वांछित नक्सली जितेन्द्र राम उर्फ अतुल को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी दरियापुर थाना क्षेत्र के डीही सिरोमन गांव से हुई। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी। इसके बाद दरियापुर थाना और जिला आसूचना इकाई की टीम ने संयुक्त छापेमारी की। यह कार्रवाई 28 जून 2025 को की गई।

जितेन्द्र राम दरियापुर थाना कांड संख्या 151/18, दिनांक 28 मई 2018 के मामले में वांछित था। उस पर आईपीसी की धारा 385, 386, 387 और 17 सीएलए एक्ट के तहत मामला दर्ज है। पुलिस ने उसे डीही सिरोमन से पकड़ा। वह मकेर थाना क्षेत्र के इसी गांव का रहने वाला है। उसके पिता का नाम बहारन राम है।

जितेन्द्र राम पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। दरियापुर थाना में कांड संख्या 102/12, दिनांक 24 मई 2012, धारा 384 और 386 के तहत मामला दर्ज है। दूसरा मामला दरियापुर थाना में ही कांड संख्या 119/12, दिनांक 15 जून 2012 को दर्ज हुआ था। इसमें भी वही धाराएं लगी थीं।

डेरनी थाना में उस पर कांड संख्या 99/21, दिनांक 25 जून 2021 को हत्या, आर्म्स एक्ट और 17 सीएलए एक्ट के तहत केस दर्ज है। मकेर थाना में भी उस पर कांड संख्या 43/09 के तहत हत्या की कोशिश, विस्फोटक अधिनियम और अनलॉफुल एक्टिविटीज (प्रिवेंशन) एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज है।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस अभियान में दरियापुर थाना के थानाध्यक्ष, अन्य पुलिसकर्मी और जिला आसूचना इकाई की टीम शामिल रही।