Home

जलनिकासी का मार्ग अवरुद्ध होने से बड़ैला चंवर के किनारे के लोगों के घरों में घुसा पानी

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के हजारों एकड़ भूमि में फैला बड़ैला चंवर में जमा बारिश के पानी के निकासी का मार्ग अवरुद्ध हो जाने से इसके चारों तरफ के गांवों में पानी प्रवेश कर गया है जिससे लोग प्रभावित हो गए हैं।

इस विशाल चंवर में इसके इर्दगिर्द के करीब बीस गांवों का पानी गिरता है। इस चंवर से जलनिकासी का चकिया बाजार से होकर जाने वाले नाले से होता है। इस नाले होकर चंवर का पानी सकरी में गंडकी नदी में चला जाता है। लेकिन इस जलनिकासी के रास्ते में चकिया बाजार के पास बने पुल को मिट्टी डालकर कुछ असमाजिक तत्वों ने पूर्ण रूप से बन्द कर दिया है।

जिसके कारण मोरा खास, बलहां एराजी, शंकरपुर पंचायतों के दर्जन भर से अधिक गांवों के लोगों के घरों में घुसने लगा है। इनमें बलहां अलीमर्दनपुर के रविन्द्र महतो,हरिकिशोर महतो, टीमल राय, शिवमंगल राय, लड्डू राय, कुदन राय, जंगबहादुर राय, गौरीशंकर महतो सहित कई अन्य लोगों के घरों में पानी घुस गया है। वही कई लोगों का घर पानी से घिर गया है। कई लोग दूसरों के घरों में शरण लिए हुए हैं। इससे लोगों का आम जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है।

जलनिकासी के लिए अवरूद्ध किए गए पुल को खोलने का प्रयास किया गया। जिसे दबंगों द्वारा इसे बन्द किया गया है। वे लोग मारपीट करने और शान्ति व्यवस्था भंग करने को उतारू हो जाते हैं। सोमवार को बलहां के करीब डेढ़ सौ से अधिक ग्रामीणों ने डीएम कार्यालय में आवेदन देकर जलनिकासी के अवरुद्ध मार्ग को चालू करने की गुहार लगाई गई है। इस हस्ताक्षर करने वालों में पैक्स अध्यक्ष संजय कुमार शर्मा, बीडीसी कृष्ण कुमार प्रसाद, संजय प्रसाद, श्रीभगवान चौधरी, बाबूलाल ठाकुर, शत्रुघ्न मांझी, गोवर्धन चौहान, दीपलाल महतो, उमरावती देवी, हरिकिशोर महत शाहित सैकड़ों लोग शामिल थे।