Home

नवांगतुक विद्यार्थियों के स्वागत सह परिचय समारोह आयोजित

मोतिहारी(बिहार)महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय मोतिहारी के मीडिया अध्ययन विभाग में नवांगतुक विद्यार्थी स्वागत सह परिचय समारोह का आयोजन शनिवार को चाणक्य परिसर स्थित संस्कृति संकुल में किया गया। समारोह की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष डॉ प्रशांत कुमार ने की व मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर प्रो प्रणवीर सिंह एवं विशिष्ट अतिथि संकाय के अधिष्ठाता प्रो विकाश पारीक रहे।

निर्णायक मंडल सदस्य वरिष्ठ पत्रकार डॉ हुसैन ताबिश, विश्वविद्यालय की पीआरओ शेफालिका मिश्रा व निजी सचिव कविता जोशी थी। कार्यक्रम की शुरुआत भारतीय संस्कृति के अनुसार दीप प्रज्वलन से शुरू हुआ।समारोह के संयोजक डॉ साकेत रमण के निर्देशन में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत सन्नी मिश्रा द्वारा कंपोज भोजपुरी गीत ‘ रहुआ आईला से धन भईल अंगना हमार हम करीले स्वागतम स्वागतम’ व राजस्थानी नृत्य पधारो म्हारे देश से हुआ। कार्यक्रम में नृत्य,संगीत,कविता के माध्यम से प्रतिभागियों ने माहौल को खुशनुमा बना दिया।

पधारो म्हारो देश और स्वैग से करेंगे सबका स्वागत नृत्य ने दर्शकों का मन मोह लिया।भारतीय पारंपरिक थीम पर फैशन शो का भी आयोजन किया गया जिसका निर्देशन एमजेएमसी की छात्रा शिखा श्रीवास्तव ने किया। समारोह के अंत में निर्णायक मंडल सदस्य जनसंपर्क अधिकारी शेफालिका मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार डॉ हुसैन ताबिश, कुलपति की निज सचिव कविता जोशी ने मिस फ्रेशर एवं मिस्टर फ्रेशर का चुनाव किया।जिसमे बीजेएमसी की छात्रा रश्मि पांडे को मिस फ्रेशर एवं छात्र आर्यन को मिस्टर फ्रेशर चुना गया।वहीं एमजेएमसी के छात्र कल्याण स्वरूप को मिस्टर फ्रेशर के खिताब से नवाजा गया। विभागाध्यक्ष डॉ. प्रशांत कुमार ने सभी नवांगतुक विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों का स्वागत किया और मीडिया के बढ़ते महत्व व पत्रकारिता के क्षेत्र में रोजगार की विविध संभावनायों से अवगत कराते हुए अपनी शुभकामनाएं प्रदान की। कार्यक्रम का संचालन पीएचडी की श्वेता मिश्रा, एमफिल के रविन्द्र चौहान, गुंजन शर्मा एमजे एमसी के शशिरंजन मिश्रा, सुरभि सिंह व सन्नी मिश्रा ने किया। इस समारोह में डॉ. अंजनी कुमार झा, डॉ परमात्मा कुमार मिश्रा, डॉ सुनील दीपक घोड़के सहित विद्यार्थी एवं शोधार्थी उपस्थित थे।कार्यक्रम को सफल बनाने में शोधार्थी तरुण ठाकुर, अमित कुमार, रश्मि प्रमोद पांडे, गुंजन शर्मा, साक्षी तथा एमजेएमसी के अंकित, मृणाल, अरुणेश, अमृत, पुष्कर ठाकुर समेत सभी विद्यार्थियों की महती भूमिका रही।