Home

एमएससी की गारंटी के बिना नये कृषि क़ानून किसान हित में हो ही नहीं सकते;जिलाध्यक्ष नदवी

सीवान(बिहार)राष्ट्रीय जनता दल, सीवान अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष फ़ज़लुद्दीन अहमद नदवी ने कहा है कि किसानों की मांगें पूरी तरह जाएज़ हैं और हम उनकी मांगों का पूर्ण समर्थन करते हैं ।उन्होंने देश वासियों से शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे किसानों की हर संभव मदद के लिए आगे आने की अपील की । श्री नदवी ने आज यहां कहा कि पंजाब, हरियाणा, राजस्थान एवं देश के अलग-अलग हिस्सों से दिल्ली की तरफ जाने वाले किसानों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था की जाए तथा उनके ठहरने और सोने के लिए भी तमाम प्रबंध किए जाएं। भरी ठंड में पानी की बौछारों या आंसू गैस के गोलों की वजह से प्रभावित व प्रताड़ित किसानों के इलाज में हर संभव मदद पहुंचाई जाए।
उन्होंने कहा कि देश की एनडीए सरकार तानाशाही तरीक़े से किसानों के शांतिपूर्ण आंदोलन को दबाने की कोशिश कर रही है। लोकतंत्र में हर नागरिक और हर एक वर्ग को अपनी मांगों के लिए शांतिपूर्ण प्रदर्शन का संवैधानिक अधिकार प्राप्त है। सरकार को अपनी हठधर्मिता छोड़कर किसानों से सार्थक बातचीत करनी चाहिए और जल्द से जल्द उनकी मांगों को मानना चाहिए। किसानों की मांगें पूरी तरह जाएज़ हैं और वो इन मांगों का पूर्ण समर्थन करते हैं। MSP की गारंटी के बिना नये कृषि क़ानून किसान हित में हो ही नहीं सकते।

राजद नेता श्री नदवी ने कहा कि सरकार के ज़ुबानी आश्वासन पर किसानों को भरोसा नहीं है। इसलिए वो इसे क़ानून की शक्ल देने की मांग कर रहे हैं। लेकिन, सरकार ऐसा करने से पीछे हट रही है। इसलिए किसानों को सरकार की मंशा पर शक है। सरकार लगातार इन जायज मांगों की अनदेखी कर रही है। यही वजह कि मजबूरन किसानों को महामारी के इस दौर में भी अपनी मांगे मनवाने के लिए सड़कों पर आना पड़ा।