Homeदेशबिहार

शेल्टर होम के दोषियों को सजा दिलाने की मांग के साथ महिलाओं ने किया प्रदर्शन

हाजीपुर(वैशाली)पटना के गायघाट शेल्टर होम के दोषियों को सजा दिलाने की मांग को लेकर महुआ में ऑल इंडिया महिला सांस्कृतिक संगठन के महिलाओं ने अनीता देवी के नेतृत्व में आक्रोश मार्च निकाला। यह मार्च महुआ बाजार के फुदेनी चौक से होते हुए।

पातेपुर रोड समस्तीपुर रोड,बच्चन शर्मा चौक होता हुआ गांधी स्मारक चौक पहुंचा।जहां पर बिहारके मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया।इस दौरान महिलाओं ने नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि एक तरफ सरकार “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” का नारा दे रही है।

वहीं दूसरी तरफ बिहार में बेटी सुरक्षित नहीं है। मुजफ्फरपुर शेल्टर होम के बाद पटना के शेल्टर होम में जिस प्रकार से दरिंदगी की गई है उससे कभी भी माफ नहीं किया जा सकता है।लेकिन सरकार इसमे टालमटोल कर रही है। इस कांड में कई सफेदपोश लोग भी शामिल हैं।महिलाओं ने इस कांड को हाईकोर्ट के जज से जांच कराने,कांड में संलिप्त वंदना गुप्ता को बर्खास्त करने,महुआ थाना में पत्रकार पर दर्ज कांड संख्या 789 और 67 रद्द करने की मांग की है।इस प्रदर्शन में राजदा खातून, सीमा कुमारी, मिंता कुमारी, किरण देवी, काली देवी आदि के अलावा दर्जनों महिला शामिल हुए।