Homeदेशबिहारशिक्षा

बीपीएससी कोचिंग का घर बैठे मिलेगा फायदा, 19 तक करें आवेदन

छपरा:हज भवन पटना में चल रही बीपीएससी कोचिंग का लाभ अब सारण जिले के छात्र अपने घर से भी ले सकेंगे। यह सुविधा ऑनलाइन मोड में पूरी तरह निशुल्क दी जाएगी। इसकी जानकारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी रवि प्रकाश ने दी। उन्होंने बताया कि छात्र को केवल ऑफलाइन या ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन स्वीकृत होने के बाद लॉगइन आईडी और पासवर्ड मिलेगा। इसके जरिए छात्र सीधे हज भवन की क्लास से जुड़ सकेंगे।

क्लास में देश के टॉप विषय विशेषज्ञों के लेक्चर, गाइडलाइन और मार्गदर्शन मिलेंगे। छात्र अपने डाउट भी क्लियर कर सकेंगे। यह कोचिंग अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, बिहार सरकार की राज्य अल्पसंख्यक कोचिंग योजना के तहत चलाई जा रही है। इसका संचालन मौलाना मजहरूल हक अरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय के पर्यवेक्षण में होता है।

बीपीएससी की 71वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के लिए क्लास शुरू हो रहे हैं। पहले यह सुविधा केवल हज भवन में सीमित छात्रों को मिलती थी। अब इसे हर जिले में गैर आवासीय ऑनलाइन कोचिंग के रूप में बढ़ाया गया है।

रवि प्रकाश ने बताया कि यह अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों के लिए सुनहरा मौका है। इसमें बौद्ध, सिख, पारसी, ईसाई, मुस्लिम और जैन समुदाय के छात्र शामिल हैं। कोचिंग में जामिया, एएमयू जैसी यूनिवर्सिटियों के विशेषज्ञ फैकल्टी पढ़ाते हैं। हर साल यहां से बड़ी संख्या में छात्र सफल होते हैं।

ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने पहले यूपीएससी, बीपीएससी, अन्य राज्यों की लोक सेवा आयोग या बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की किसी परीक्षा में सफल हुए हैं, उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी।

ऑफलाइन आवेदन की अंतिम तिथि पहले 12 जुलाई थी। अब इसे बढ़ाकर 19 जुलाई कर दिया गया है। ऑनलाइन आवेदन की सुविधा भी दी गई है। रवि प्रकाश ने शिक्षकों और समाज के सक्रिय लोगों से अपील की है कि वे ज्यादा से ज्यादा छात्रों को इस योजना का लाभ उठाने के लिए प्रेरित करें।