बिहार में युवाओं के लिए बना युवा आयोग, कैबिनेट से मंजूरी
पटना:बिहार सरकार ने युवाओं को रोजगार, प्रशिक्षण और सशक्त बनाने के लिए बिहार युवा आयोग के गठन का फैसला लिया है। मंगलवार को कैबिनेट ने इस आयोग को मंजूरी दे दी। आयोग सरकार को समाज में युवाओं की स्थिति सुधारने से जुड़े मामलों में सलाह देगा। साथ ही शिक्षा और रोजगार के लिए सरकारी विभागों से समन्वय करेगा।

आयोग में एक अध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष और सात सदस्य होंगे। सभी की अधिकतम उम्र 45 वर्ष तय की गई है। यह आयोग निजी क्षेत्र की नौकरियों में स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता दिलाने की निगरानी करेगा। राज्य से बाहर पढ़ाई या काम करने वाले युवाओं के हितों की रक्षा भी इसकी जिम्मेदारी होगी।

शराब और अन्य नशे की रोकथाम के लिए कार्यक्रम बनाएगा। ऐसे मामलों में सरकार को सिफारिश भी भेजेगा। सरकार की इस पहल का मकसद है कि युवा आत्मनिर्भर, दक्ष और रोजगारोन्मुखी बनें।

