Home

संविधान दिवस के अवसर पर महाविद्यालय में प्रस्तावना पाठ

दाउदपुर(सारण)देश का संविधान पूरे विश्व में सबसे विस्तृत संविधान है।संविधान सभा ने 2 वर्ष, 11 माह एवं 18 दिन में विश्व का सबसे बड़ा लिखित संविधान तैयार किया। जिसमें लचीलापन व कठोरता का बेहतर समन्वय किया है। उक्त बातें डॉ. आफ़ताब आलम ने संविधान पर विस्तार से अपनी बात रखते हुए कही। उन्होंने संविधान सभा के अध्यक्ष डॉ राजेन्द्र प्रसाद तथा प्रारूप समिति के अध्यक्ष डॉ भीमराव अंबेडकर को याद करते हुए संविधान सभा के समस्त सदस्यों को नमन किया। राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ आफ़ताब आलम, नंद लाल सिंह महाविद्यालय, जैतपुर-दाउदपुर (सारण) में राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से आयोजित संविधान दिवस समारोह के विशिष्ट वक्ता के रूप में सम्बोधित कर रहे थे।महाविद्यालय के प्रशानिक भवन के समक्ष वरिष्ठ शिक्षक डॉ श्री कमलजी के नेतृत्व में डॉ. श्री भगवान ठाकुर, श्री राकेश कुमार, श्री स्वर्गदीप शर्मा, डॉ. टी. गंगोपाध्याय, श्री जी. डी. राठौड़, डॉ. उपेन्द्र कुमार, डॉ. आशीष कुमार, डॉ. दिनेश पाल, डॉ. शम्भूनाथ प्रभाकर, डॉ. रूबी चन्द्रा, श्री वसीम रजा, श्री मुस्तईज़ आलम, श्री मृत्युंजय सिंह, श्री आलोक सिंह, श्री आज़ाद भगत, श्री राजीव सिंह, श्री चारु उराँव, श्री राजकुमार एवं विद्यार्थियों ने संविधान की प्रस्तावना हम भारत के लोग को पढ़ा। कार्यक्रम का संचालन डॉ. दिनेश पाल ने किया।