Homeदेशबिहार

“बदलाव होकर रहेगा” मुहिम के तहत वाईपीए इंडिया फ़ाउंडेशन ने किया स्कालर्शिप टेस्ट का आयोजन, दस गाँव के बच्चों ने लिया भाग

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के विष्णु धाम मंदिर के पास वाईपीए इंडिया फ़ाउंडेशन के तरफ़ से एक वार्षिक स्कालर्शिप टेस्ट का आयोजन किया गया। जिसमें 500 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। इस स्कॉलर्शिप टेस्ट में कक्षा छह से लेकर बारह के छात्रों को इसमें शामिल किया गया।

इस आयोजन में आर्मी और अग्निवीर की तैयारी करने वालों छात्रों ने भाग लिया और अथितियो से अपने तैयारी के सम्बंध में जानकारी साझा किया।

इस कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों को सम्बोधित करते हुए वाईपीए इंडिया फ़ाउंडेशन के संस्थापक अभिनय कुमार ने कहा कि आज हम सब के लिए गर्व की बात है कि इतने अधिक संख्या में बच्चे इस टेस्ट भाग ले रहे है। इन बच्चों में प्रतिभा में कोई कमी नहीं है बस इसे हमें दिशा देने में इनका सहयोग देना होगा। आज शिक्षा प्रति इन बच्चों का लगाव ही इनके आगे के जीवन को सफल बनाने में कारगर सिद्ध होगा।

कार्यक्रम में उपस्थित अथितियों को धन्यवाद ज्ञापन करते हुए अनुराग सिंह आलोक ने कहा कि मैं सारे अतिथियों को धन्यवाद देना चाहता हूँ की उन्होंने अपना बहुमूल्य समय निकाल कर हमारे बीच उपस्थित हुए और बच्चों को अपने बातों से मोटिवेट करने का कार्य किया। आज इस टेस्ट में भाग लेने आए बच्चों के उत्साह देखकर हमें यह महसूस हो रहा है कि हम लोग अच्छे दिशा में कार्य कर रहे है।

विगत वर्षों में वाईपीए संस्था ने कई सारे शिक्षा से जुड़े कार्य को करने का काम किया है जिनमे लाईब्रेरी का स्थापना, क्विज़ प्रतियोगिता, लगभग बीस हज़ार बच्चों के बीच स्कालर्शिप टेस्ट का आयोजन शामिल है।बहुत कम समय में इस संस्था ने गाँवों में शिक्षा की लौ जलाने में सफल हो गई है।

इस कार्यक्रम में बच्चों को मोटिवेट करने के लिए इस संस्था के तरफ़ से अमितेश, अभिषेक, मनीष, पंकज ठाकुर,रवि प्रकाश, विकास सिंह, प्रशांत तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।