Homeदेशबिहारस्वास्थ्य

कायाकल्प की पियर एसेसमेंट टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरारी का किया निरीक्षण

स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए कर्मियों को प्रोत्साहित करना विभाग का पहला लक्ष्य: सिविल सर्जन

बरारी अस्पताल में गुणवत्तापूर्ण सुधार से मरीजों का हो रहा है कायाकल्प: डीसीक्यूए

कायाकल्प की टीम ने दिया आवश्यक दिशा – निर्देश:

कटिहार(बिहार)सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में साफ-सफाई, स्वच्छता, बॉयोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट, फाइलों का संधारण, अस्पताल परिसर में संक्रमण रोकने के लिए अस्पताल प्रशासन द्वारा किये गए कार्यो को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कायाकल्प योजना की शुरुआत की गई थी। इस योजना के तहत ज़िले के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के बरारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का कायाकल्प योजना की तीन सदस्यीय टीम ने निरीक्षण कर पियर एसेसमेंट किया। इस टीम में पूर्णिया के जिला सलाहकार, गुणवत्ता यकीन डॉ अनिल कुमार शर्मा, अनुमंडलीय अस्पताल बनमनखी के अस्पताल प्रबंधक अभिषेक आनंद और यूनिसेफ के क्षेत्रीय सलाहकार शिव शेखर आनंद शामिल थे। इस अवसर पर कटिहार के जिला सलाहकार, गुणवत्ता यकीन डॉ किसलय कुमार, बीएचएम अखलाक आलम, लेखापाल विनय कुमार मिश्र, सिफार के धर्मेंद्र रस्तोगी, प्रसव कक्ष की प्रभारी अनिता कुमारी, पीरामल स्वास्थ्य की ओर से गांधी फॉलो अरबाज़ सहित सभी स्टाफ नर्स और एएनएम उपस्थित थी।

स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए कर्मियों को प्रोत्साहित करना विभाग का पहला लक्ष्य: सिविल सर्जन
जिला के सिविल सर्जन डॉ.जितेंद्र नाथ सिंह ने बताया कि कायाकल्प योजना का मुख्य उद्देश्य यही होता है कि सभी तरह की स्वास्थ्य सुविधाओं को विशिष्ट मानकों की दिशा में प्रोत्साहित करना एवं स्वास्थ्य सुविधाओं सहित स्वच्छ और स्वास्थ्यवर्धक बनाना होता है। सामान्य रूप से विभिन्न अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से विभागीय स्तर पर मुख्य रूप से तीन तरह की सुख सुविधाओं पर फोकस किया गया है। जिसमें स्वच्छता, बॉयोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट, हॉस्पिटल इंफेक्शन के अलावा मरीजों के साथ स्वास्थ्य कर्मियों के उत्तम व्यवहार को लेकर अस्पताल प्रशासन को कार्य करना होता है। इस क्रम में ज़िले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों के कर्मियों को अस्पताल में इलाजरत मरीजों या आने वाले अभिभावकों के साथ अच्छा व्यवहार बनाए रखने का भी निर्देश दिया गया है।

बरारी अस्पताल में गुणवत्तापूर्ण सुधार से मरीजों का हो रहा है कायाकल्प: डीसीक्यूए
जिला गुणवत्ता यकीन पदाधिकारी डॉ किसलय कुमार ने बताया कि कायाकल्प योजना के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरारी में पहले की अपेक्षा काफ़ी सुधार हुआ है। लेकिन अभी भी सुधार करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश स्थानीय प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बीएचएम और प्रसव कक्षा की प्रभारी सहित अन्य अधिकारी और कर्मियों को दिया गया है। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी एवं अस्पताल प्रबंधन पूरी तन्मयता के साथ लगा हुआ है। इसके साथ ही ज़िलें के विभिन्न अस्पतालों में हो रहे गुणवत्तापूर्ण सुधार से मरीजों को काफी लाभ मिल रहा है। दरअसल ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए जिलास्तर पर स्वास्थ्य विभाग हमेशा तैयार रहता है।

कायाकल्प की निरीक्षीय टीम ने द्दिया आवश्यक दिशा- निर्देश:
कायाकल्प की पियर एसेसमेंट करने आई पूर्णिया की टीम के सदस्यों ने बरारी अस्पताल के अंदर और बाहर सफाई या अन्य सुविधाओं को देख प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि स्थानीय स्तर पर शुद्ध एवं स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था सहित अस्पताल परिसर की शौचालयों की घर जैसी सफ़ाई रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। कहा कि जब तक हम लोग अपने स्तर से व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त नहीं रखेंगे तब तक सुधार करने की बात बेमानी साबित होती रहेगी। साथ ही अस्पताल परिसर के पार्क के फूल-पौधे एवं औषधीय पौधे की निगरानी करने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया हैं। अस्पताल में मरीजों के लिए शांत एवं स्वच्छ वातावरण बनाने की दिशा में उठाए जा रहे ठोस कदम को काफ़ी सराहनीय प्रयास बताया जा रहा है।