सात ग्राम सेवा सहकारी समिति के गठन को मिली मंजूरी
जयपुर(राजस्थान)जिला कलक्टर श्री अंतर सिंह नेहरा ने 7 ग्राम सेवा सहकारी समितियों के गठन को मंजूरी दी है। नवीन ग्राम सेवा सहकारी समितियों के गठन हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक मंगलवार को जिला कलक्टर अंतर सिंह नेहरा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में विराटनगर पंचायत समिति की तालवा ग्राम सेवा सहकारी समिति, जोधूला ग्राम सेवा सहकारी समिति, सांभर पंचायत समिति की नान्दरी ग्राम सेवा सहकारी समिति, बस्सी पंचायत समिति की कचौलिया ग्राम सेवा सहकारी समिति, हंसमहल ग्राम सेवा सहकारी समिति, गढ़ ग्राम सेवा सहकारी समिति, पावटा पंचायत समिति की लाड़ा का बास ग्राम सेवा सहकारी समिति के गठन को मंजूरी दी गई।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (उत्तर) श्री बीरबल सिंह सहित केन्द्रीय सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक श्री इन्द्रराज मीणा, सहकारी समिति जयपुर ग्रामीण के उपरजिस्ट्रार श्री उदयदीप सिंह राठौड़ भी उपस्थित थे।