Homeदेशबिहारविश्वविद्यालय

कृषि विज्ञान केन्द्र में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुआ वार्षिक क्षेत्रीय कार्यशाला

भगवानपुर हाट(सीवान)कृषि विज्ञान केन्द्र के जोन-4 का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा आयोजित दो दिवसीय वार्षिक क्षेत्रीय कार्यशाला मंगलवार को संपन्न हुआ। इसमे प्रखंड मुख्यालय में स्थित केवीके के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष अनुराधा रंजन कुमारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भाग लिया। कार्यशाला में केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी, राज्य सरकार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार, आईसीआर के महानिदेशक डॉ. त्रिलोचन महापात्र, अटारी के निदेशक डॉ. अंजनी कुमार पटना, डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के कुलपति डॉ. आर सी श्रीवास्तव, बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. रामेश्वर सिंह,बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के कुलपति डॉ. ए के सिंह,  सहित कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। इसमें दोनों कृषि मंत्रियों ने वैश्विक महामारी कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थिति में प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कृषि विज्ञान केन्द्रों को आवश्यक गाइड लाइन जारी किए गए। इसमें केवीके सीवान की अध्यक्ष डॉ. अनुराधा ने वर्ष 2019-20 का प्रगति प्रतिवेदन एवं 2020-21 का भावी कार्य योजना प्रस्तुत किया।