अरब के रियाद में फसा नारद मैसेंजर के माध्यम से लगाई मदद की गुहार
बसंतपुर (सिवान) थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव के मोतीलाल साह का पुत्र नारद कुमार सऊदी अरब के रियाद शहर में फस गया है । इसकी सूचना उसने मैसेंजर के माध्यम से गौरिकीरण न्यूज पोर्टल के पत्रकार को सूचना देकर मदद की गुहार लगाई है। सूचना देते हुए बताया है कि अठाई माह पूर्व ड्राईवर की नौकरी करने सऊदी अरब के रियाद शहर में आया था। इसी बीच किसी बात को लेकर एक भारतीय नागरिक से विवाद होने के कारण दस दिनों तक जेल में रहना पड़ा।
जिसके कारण मै सऊदी में अवैध रूप से निवास करने पर मजबुर हूं। पासपोर्ट व कार्ड नहीं होने से कभी भी सऊदी पुलिस गिरफ्तार कर सकती है। जबकि मालिक के डराने व धमकाने से मैंने समझौता करके कोर्ट से मुकदमा उठा लिया लेकिन मालिक ने धोखा देते हुए न तो वेतन दे रहा न ही पासपोर्ट वापस कर रहा है।
मालिक से तंग आकर मैंने भारतीय दूतावास से मदद मांगी तो डाट फटकार लगा कर भगा दिया गया । बेटे के सऊदी में फसने से बूढ़े मा बाप पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है । अपने गरीब माता पिता का दुखो को दूर करने गया था सऊदी कमाने नराद । एक तरफ जहां पैसे के अभाव में नारद की पत्नी डेढ़ माह की बच्ची को अपने साथ लेकर मायके चली गई है तो दूसरे तरफ इन लचार मा बाप को देखने वाला कोई नहीं है।नारद दो भाई है जिसका बड़ा भाई धर्मेन्द्र कुमार अपने बाल बच्चो के साथ दिल्ली में रहता है उसको माता पिता से कोई मतलब नहीं रहता है। जबकि नारद अपने माता पिता का ख्याल रखता था।
माता पिता असहाय होने के कारण अभी तक इस घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी गई हैं
लिंक जिसके माध्यम से सूचना मिला है https://www.facebook.com/news.gaurikiran/inbox/?mailbox_id=1492624844191523&selected_item_id=100010255569447