Homeदेशबिहार

प्रखंड स्तरीय क्वारंटाइन सेन्टर में अप्रवासी मजदूरों को रखा गया

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र में नावेल कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए भगवानपुर महाविद्यालय भगवानपुर में बनाए गए प्रखंड स्तरीय क्वारंटाइन सेन्टर में प्रखंड क्षेत्र के आसपास के गांव के बाहर से आए 33 अप्रवासी मजदूरों को रखा गया है। जिसमे पांच अप्रैल की देर संध्या में केरला से मूनवर अंसारी राजापुर के गांव है।बंगलौर से अनरजीत कुमार,रवि कुमार,मनीष कुमार,राहुल कुमार बगाही व नवलकिशोर महतो चैयापाली,शम्भू कुमार रामपुर कोठी,करण कुमार चौरौली के रहने वाले है। जबकि अहमदाबाद गुजरात से सुशांत कुमार व दहाड़ी मिया उत्तरी सुल्तानपुर, विकास कुमार यादव बाँकाजुआ,मुकुल कुमार तिवारी अरुआ व रंजय कुमार मांझी नगवां को प्रखड़ स्तरीय क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है। कुल मिलकर प्रखंड स्तरीय क्वारंटाइन सेंटर में 51 अप्रवासी मजदूरों को रखा गया है। जिन्हें खाने ,रहने आदि व्यवस्था स्थानीय प्रशासन के द्वारा किया गया है।