Homeदेशबिहार

जिला विश्वकर्मा संघ ने रिटायर्ड जज स्व. दारोगा शर्मा के याद में श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर दी श्रद्धाजंलि

सीवान(बिहार)जिला विश्वकर्मा संघ ने मंगलवार को सीवान शहर के दखिन टोला मोहल्ले में मुन्ना शर्मा के आवास पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर रिटायर्ड जज स्व. दारोगा प्रसाद शर्मा का श्रद्धांजलि दी।स्व. दारोगा प्रसाद शर्मा दरौंदा प्रखंड क्षेत्र के पिपरा गांव निवासी थे। सोमवार की सुबह में उपचार के क्रम में पटना में इनकी मौत हो गयी थी।एक दिन पहले कोरोना जांच में इनका रिपोर्ट पॉजिटिव आया था। श्रद्धांजलि सभा के अध्यक्ष मुन्ना शर्मा की अध्यक्षता में सभी उपस्थित सदस्यों ने दो मिनट का मौन रख कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया। समाज के नेता डॉ. प्रभुनाथ शर्मा ने कहा कि जज दारोगा प्रसाद शर्मा के निधन से समाज को अपुरनीय क्षति हुयी है।वे बड़े ही कर्मठ,न्यायप्रिय एवं समाजिक व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति थे।इन्होंने अपने कार्यकाल में बड़े ही इमानदारी पूर्वक न्यायपालिका की सेवा की। जिसके कारण इन्हें सम्मानित भी किया गया है।इस मौके पर डॉ. दुर्गेश शर्मा, उमांशंकर शर्मा,राजेश शर्मा,अधिवक्ता अरुण शर्मा,जितेंद्र शर्मा,अधिवक्ता रवींद्र शर्मा,चंदन यादव,पवन कुमार,नागमणि शर्मा,राजेंद्र शर्मा,नागेंद्र कुमार,धर्मेंद्र शर्मा,सरोज शर्मा,प्रो. विजय शर्मा,राजेंद्र शर्मा डाक बाबु,प्रो. अवधेश शर्मा,गुड्डु शर्मा,बसंत कुमार शर्मा,दिलिप शर्मा दीपक,गुड्डु शर्मा आदि उपस्थित लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया।