Homeदेशबिहार

पर्यावरण की रक्षा का सर्वोत्तम उपाय है पौधारोपण—गोपाल खेमका

छपरा(बिहार)दिन प्रतिदिन बढ़ती गर्मी और घटते जलस्तर का एकमात्र वैकल्पिक उपाय है पौधारोपण ये बातें कहीं बतौर मुख्य अतिथी रोटरी के मंडलाध्यक्ष गोपाल खेमका ने रोटरी सारण द्वारा आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में गरखा प्रखण्ड के सराय बख्श पंचायत स्थित सेंट जोसफ स्कूल के परिसर में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम का।
इस दौरान पीडीआरआर सह रोटरी के सहायक मंडलाध्यक्ष न्यू जेनरेशन श्याम बिहारी अग्रवाल संस्थापक अध्यक्ष रोटरी सारण ने कहा कि एक पेड़ सौ पुत्रों के समान होता है,अत: हमें पेड़ लगाकर मानव जाति के कल्याण में सहभागी बनना चाहिए।विश्व में प्राचीनतम् संस्कृति हमारी भारतीय सनातन हिन्दू संस्कृति है जिसमें पर्यावरण को देवतुल्य स्थान दिया गया है। यहीं कारण है कि पर्यावरण के सभी अंगों को जैसे जल, वायु, धरती आदि को देवता ही माना गया है। यहाँ तक हिन्दू दर्शन में मूल ईकाई जीव में मनुष्य में पंच तत्वों का समावेश माना गया है। मनुष्य पांच तत्वों जल, अग्नि, आकाश, पृथ्वी और वायु से मिलकर बना है। इसी कारण पर्यावरण हर दृष्टि से हमारे लिए बेहद खास है। आओ हम सब मिलकर पेड़-पौधे लगाने और अपनी धरती को हरी-भरी रखने एवं संरक्षण करने का संकल्प करें। पेड़ लगाना, प्रदूषण को नियंत्रित करना एवं पर्यावरण का संरक्षण करना हम सबकी ज़िम्मेदारी है।
इस दौरान रोटरी सारण के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार गुप्ता सचिवअजय कुमार गुप्ता ने बताया कि हमारा क्लब लगातार विभिन्न मौकों पर पौधारोपण करता आ रहा है और आज भी हमने पौधारोपण किया है। पौधारोपण कार्यक्रम के संयोजक देव कुमार सिंह ने बताया आम,लीची,नीम्बू,नासपति,जामुन,चेरी,आँवला,अनार,अमरूद इत्यादि फलदार 295 पौधे लगाएं गए हैं। इस अवसर पर रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, सचिव अजय कुमार गुप्ता, पंकज कुमार,अनुप कुमार,शैलेश कुमार,विकास कुमार,अजय कुमार,राकेश कुमार,डाॅक्टर मदन प्रसाद,सुनिल कुमार सिंह,राजेश गोल्ड,रतनलाल,देव कुमार सिंह,सोहन गुप्ता,बासुकी,अजय प्रसाद,दिनेश कुमार गुप्ता,संजीव कुमार विपुल,प्रदीप कुमार,मनोज गुप्ता,राजु अग्रवाल आदि उपस्थित हुए।