Homeदेशबिहार

विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रखंड परिसर में डीएसओ ने पौधा रोपण किया

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड परिसर में विश्व पर्यावरण दिवस पर डीएसओ प्रमोद कुमार ने पौधा रोपण किया।उन्होंने कहा कि वर्तमान में तरह से कोरोना संक्रमण से मानव जीवन संकट में है ठीक उसी तरह से अगर हम समय रहते पर्यावरण संतुलन के लिए पौधा लगाने पड़ेगा। जिस तरह अधाधुंध प्रकृति का दोहन किया जा रहा है वह अभिसाप बन कर हमें तबाह कर देगा। पर्यावरण को संतुलित करने के लिए अधिक से अधिक संख्या में वृक्ष लगाने होंगे तभी हम मानव जीवन को सुरक्षित रख पायेंगे। हमलोगों को अपने लिए नहीं आने वाली युवा पीढ़ियों के लिए सोचने की जरूरत है।समय रहते हम प्रकृति का दोहन करना नहीं छोड़ते है तो दिन दूर नहीं है। मानव समय से पहले काल के गाल में चले जायेंगे। इस मौके पर बीडीओ डॉ अभय कुमार,पीओ मनरेगा नीरज कुमार,तथा पीआरएस उपस्थित थे।