Homeअसमदेशस्वास्थ्य

असम के बंगाईगांव में चार नए कोरोना पोजेटिव केश सामने आने से लोगों में हड़कंप


अचानक तीन दिनों में पांच कोरोना पोजेटिव मिलना चिंता का विषय स्वास्थ्य मंत्री हेमंतो बिस्वा शर्मा


असम( बंगाईगांव)असम के बंगाईगांव जिले में गुरुवार को चार नए कोरोना पोजेटिव पाए जाने से जिले में हड़कंप मचा हुआ है।इन नए कोरोना से संक्रमितों की जानकारी स्वास्थ्य मंत्री हेमंतो बिस्वा शर्मा ने दो पहर में दी।श्री बिस्वा बंगाईगांव में निरीक्षण के क्रम में पत्रकार वार्ता में जिला उपायुक्त कार्यालय में बताया।कोरोना संक्रमित लोगों में चप्रकता बंगाईगांव,आमगुरी पार्ट 2(अभयपुरी),बंगाईगांव सहीद बेदी,न्यू कालोनी बंगाईगांव के शामिल हैं।उन्होंने आगे बताया कि सभी नए कोरोना पोजेटिव ब्यक्तियों को तत्काल महेंद्र मोहन चौधुरी हस्पताल (गुवाहाटी) भेजा जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि इन संक्रमित लोगों के संपर्क में आए लोगो की छान बिन की जाएगी तथा जरूरत पड़ी तो क्वारंटाइन भी किया जाएगा।कोरोना के केश सामने आने पर बंगाईगांव को रेड ज़ोन में शामिल होने की बात कही।श्री शर्मा ने पिछले 28 अप्रैल को कोरोना संक्रमित महिला जो कि माणिकपुर के अंतर्गत सालमारा की निवासी है,ज्ञात हो कि पिछले मार्च महीने में दिल्ली से आये चापर के निवासी जो तबलिकि जमात से लौटे थे, उनकी ही नतिनी (बेटी की बेटी) है जो की दिल्ली से लौटने के बाद उनके(नाना) के घर 10 दिन के लिए घूमने गई थी।लोगो का कहना है की हो सकता है कि उन्हीं से संक्रमित हुई हो। उसके नाना के घर जाने से हो सकता है।श्री शर्मा ने बंगाईगांव के जिला बासियों से आग्रह किया कि सोशल दूरी बनाये रखे तथा प्रशासन द्वारा बनाए गए नियमो का पालन करे,ब्यर्थ घरों से लोगों को ना निकलने का आह्वान किया। अचानक 3 दिन में जीरो से पांच कोरोना संक्रमित पाए जाने से चिंता जाहिर की। उन्होंने यह भी कहा कि लोग इस बीमारी को आसानी से न ले सतर्क रहें क्योंकि अभी तक इस बीमारी का न तो दवाई है ना ही टिका(वैक्सीन) है।

बंगाईगांव रिपोर्टर लक्ष्मी कान्त शर्मा