Homeदेशबिहार

सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मजदूर दिवस पर सम्मानित किए गए कामगार


बनियापुर(सारण) प्रखंड के नजदीकी पंचायत सरेया के पंचायत भवन के प्रांगण में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मुखिया प्रतिनिधि सह विकासशील इंसान पार्टी के प्रदेश सचिव अति पिछड़ा प्रकोष्ठ श्रवण कुमार महतो ने वर्तमान भारत के लेनिन कहे जाने वाले शहीद-ए- आजम भगत सिंह के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित किया । इस अवसर पर प्रदेश सचिव श्रवण कुमार महतो ने ग्रामीण कामगारों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। साथ ही बताया कि किसी भी समाज,देश,संस्था और उद्योग में मजदूरों,कामगारों और मेहनतकशो की अहम भूमिका होती है।

उनकी बड़ी संख्या इस कि कामयाबी के लिये हाथों, अक्ल-इल्म और तनदेही के साथ जुटी होती है किसी भी उद्योग में कामयाबी के लिए मालिक, कामगार और सरकार अहम हिस्से होते है । कामगारों के बिना कोई भी औद्योगिक ढांचा खड़ा नही रह सकती। इस अवसर पर शिक्षक इंद्रजीत महतो, जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति प्रकोष्ट धर्मेन्द्र बैठा, विकाश शर्मा, भूषण राय, मुज्जमिल हुसैन, राम प्रवेश साह, सोनु प्रसाद आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्टर- बिक्रम चौधरी